पूर्व सीओ एसएस चौधरी सहित केपी सिंह का आपराधिक रिकाॅर्ड तलाश रही सीबीआइ

देवघर/धनबाद: चर्चित देवघर जमीन घोटाला मामले में आरोपित पूर्व सीओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी सहित कमलेश्वरी प्रसाद सिंह का धनबाद सीबीआइ आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही है. इस संबंध में धनबाद सीबीआइ कार्यालय द्वारा देवघर पुलिस को एक पत्र जारी किया गया है़ उक्त मामले में सीबीआइ व पुलिस द्वारा पूरी गोपनीयता बरती जा रही है़ दोनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 23, 2016 1:24 AM
देवघर/धनबाद: चर्चित देवघर जमीन घोटाला मामले में आरोपित पूर्व सीओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी सहित कमलेश्वरी प्रसाद सिंह का धनबाद सीबीआइ आपराधिक रिकॉर्ड तलाश रही है. इस संबंध में धनबाद सीबीआइ कार्यालय द्वारा देवघर पुलिस को एक पत्र जारी किया गया है़ उक्त मामले में सीबीआइ व पुलिस द्वारा पूरी गोपनीयता बरती जा रही है़ दोनों आरोपितों का आपराधिक रिकार्ड सीबीआइ ने अति शीघ्र देवघर पुलिस को उपलब्ध कराने का आग्रह किया है़ .
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भूमि घोटाला से जुड़े इन दोनों आरोपितों के खिलाफ स्थानीय देवघर थाने में और कोई मामला दर्ज है या नहीं?, यह जानकारी सीबीआइ ने देवघर पुलिस से मांगी है़ जानकारी हो कि देवघर के तत्कालीन डीसी मस्त राम मीणा द्वारा करायी गयी जांच में गलत तरीके से सेलेबुल बना कर जमीन बिक्री का मामला सामने आया था़ वर्ष 2011 में ही कतिपय पदाधिकारियों, सरकारी कर्मियों व अन्य की मिलीभगत से इन जमीनों से जुड़े रिकॉर्ड भी अभिलेखागार से गायब किया गया था़ इस संबंध में देवघर नगर थाना में कांड संख्या 260/11 दर्ज कराये गये थे़ मामले में देवघर नगर अंचल के तत्कालीन इंस्पेक्टर एके झा कांड के आइओ बनाये गये थे़.

बाद में निगरानी में मामला दर्ज कर जांच करायी गयी़ फिर जमीन घोटाले की जांच सीबीआइ के पाले में गया और आरसी-15 ए-2012 डी व आरसी-16 ए-2012 डी के तहत मामला दर्ज कर पूर्व सीओ एसएस चौधरी, कमलेश्वरी प्रसाद सिंह सहित कई सरकारी अधिकारियों, कर्मियों व अन्य को आरोपित बनाया गया था़.