मारपीट की घटना में दोनों ओर से प्राथमिकी

बरमसिया में हुई थी मारपीट घटना में कई हुए थे घायल देवघर : बरमसिया मुहल्ले में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये थे. इन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. इस संबंध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 3:25 AM
बरमसिया में हुई थी मारपीट
घटना में कई हुए थे घायल
देवघर : बरमसिया मुहल्ले में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में कई लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये थे. इन सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है.
इस संबंध में सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व छानबीन की. तत्पश्चात बुधवार की सुबह दोनों पक्षों की अोर से शिकायत पाकर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की. बरमसिया मुहल्ला निवासी मंटु महथा के लिखित शिकायत पर नगर पुलिस ने थाना कांड संख्या-438/16 अंकित कर भुलु महथा, बसंत महथा, फुलमणी देवी, गुंजरी देवी, चंदन महथा, बासमती देवी के खिलाफ भादवि की धारा 341,323,324, 379, 504,506 व 34 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं दूसरी प्राथमिकी फुलमणि देवी की शिकायत पर दर्ज करायी है. इस मामले में पुलिस ने थाना कांड संख्या 439/16 अंकित कर मंटु पासी, जया पासी, रूपेश पासी, विक्की पासी, देवकी देवी, सुनयना देवी आदि के खिलाफ भादवि की धारा 341,323,379, 504,506 व 34 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version