उज्जवला योजना में नि:शुल्क मिलता है कनेक्शन

लोगों को बिचौलियों से बचने की दी गयी सलाह देवघर : देर शाम बंपास टाउन मुहल्ला स्थित मां तारा इंटरप्राइजेज के कार्यालय परिसर में एलपीजी वितरकों की बैठक हुई, जिसमें इंडेन अॉयल,भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम से जुड़े गैस वितरकों ने भाग लिया. बैठक में शहर के तीन अलग-अलग कंपनियों के डीलरों को प्रधानमंत्री उज्जवला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2016 3:28 AM
लोगों को बिचौलियों से बचने की दी गयी सलाह
देवघर : देर शाम बंपास टाउन मुहल्ला स्थित मां तारा इंटरप्राइजेज के कार्यालय परिसर में एलपीजी वितरकों की बैठक हुई, जिसमें इंडेन अॉयल,भारत पेट्रोलियम व हिंदुस्तान पेट्रोलियम से जुड़े गैस वितरकों ने भाग लिया. बैठक में शहर के तीन अलग-अलग कंपनियों के डीलरों को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दिये जाने वाले लाभ के विषय में जानकारी दी गयी. इस दौरान डीलरों ने उपभोक्ताअों को बिचौलियों से सावधान रहने की सलाह दी है. तीनों कंपनियों के नजदीकी वितरक के यहां जाकर अपने परिवार के सभी स्दस्यों का आधार कार्ड अौर परिवार की महिला प्रमुख का बैंक खाता अौर दोफोटो के साथ संबंधित नजदीकी वितरक के पास जमा करने की बात कही गयी.
गैस वितरकों ने अपील की है कि किसी बिचौलिये के चक्कर में न पड़ें अौर न किसी प्रकार की कोई शुल्क दें. क्योंकि केवाइसी फार्म, गैस स्टोव, भरा सिलिंडर, पाइप, प्रेशर रेगुलेटर व नीली बुक आदि सभी पूर्णतया नि:शुल्क है.
बैठक में तारा इंटरप्राइजेज के राम प्रवेश राम, माडर्न इंटरप्राइजेज के संजीव चंद्रा, शिवम इंडेन के राजेश रौशन, बाबा इंडेन के अशोक कुमार, बैद्यनाथ भारत के संजीव सिन्हा, अन्नपूर्णा एचपी के संजीव चक्रवर्ती, अोम भारत के चंदन कुमार व बैद्यनाथ इंडेन के राजेश रंजन मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version