22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : देवघर में जरूरत से 85% कम बारिश, पानी की कमी से खेतों में डाले धान के बिचड़े सूखने लगे

देवघर में अधिक बारिश नहीं होने से किसानों की चिंता बढ़ गयी है. पानी के अभाव में खेतों में डाले गये धान के बिचड़े सूखने लगे हैं. वहीं, मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना जतायी है.

Jharkhand Weather News: झारखंड में मानसून का प्रवेश हो गया है. इसके बावजूद कई जिलों में काफी कम बारिश होने से किसानों की चिंता बढ‍़ गयी है. 12 जुलाई तक देवघर में जरूरत से 85 फीसदी कम बारिश हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, अबतक मात्र 33 एमएम ही बारिश हुई है. कृषि विभाग के अनुसार, पर्याप्त खेती के लिए अब तक 245 एमएम बारिश हो जानी थी, लेकिन ऐसा नहीं होने से सीधे तौर पर खेती पर असर पड़ा है. बारिश के अभाव में देवघर में धान का बिचड़ा अब तक 55 फीसदी ही डाला जा सका है.

बिचड़ा सूखने का बढ़ा खतरा

विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बारिश के अभाव में बिचड़ा सूखने का भी खतरा बढ़ जायेगा. अगर एक सप्ताह के अंदर 100 एमएम तक बारिश नहीं हुई, तो रोपनी भी प्रभावित हो जायेगी. रोपनी के लिए खेतों में दो से तीन ईंच पानी की आवश्यकता है.

अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में बारिश की संभावना जतायी है. 15 जुलाई को 20 एमएम बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि 14 एमएम को 10 एमएम बारिश की संभावना है. हालांकि, इस बारिश से खेती में तेजी आने की कोई संभावना नहीं है. कृषि विभाग खेती की रिपोर्ट पर पल-पल नजर बनाये रख रहा है. प्रत्येक दिन रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा रही है.

Also Read: VIDEO: जरबेरा की खेती कर रांची के युवा किसान राजेंद्र मुंडा बन रहे आत्मनिर्भर

जुलाई में अब तक मात्र 33 फीसदी ही बारिश : जिला कृषि पदाधिकारी

इस संबंध में जिला कृषि पदाधिकारी केके कुजूर का कहना है कि जून और जुलाई में देवघर में कुल 33 एमएम बारिश अब तक हुई है, जबकि अभी तक खेती के लिए 245 एमएम बारिश की जरूरत है. देवघर में महज 55 फीसदी बिचड़ा ही डाला गया है. अगर स्थिति ऐसी रही, तो खेती काफी हद तक प्रभावित हो जायेगी. खेती पर प्रत्येक दिन रिपोर्ट मुख्यालय भेजी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें