अलग-अलग क्षेत्र से बाइक की चोरी
देवघर. नगर व कुंडा थाना क्षेत्र से चोरों ने एक-एक बाइक की चोरी कर ली. इस संबंध में शिकायत दोनों थाने में दर्ज करायी गयी है. नगर थानांतर्गत बैजू मंदिर गली से चोरों ने सरैयाहाट निवासी गौतम प्रसाद साह की बाइक चोरी की है. बताया जाता है कि अपने साले के नाम की बाइक (जेएच […]
देवघर. नगर व कुंडा थाना क्षेत्र से चोरों ने एक-एक बाइक की चोरी कर ली. इस संबंध में शिकायत दोनों थाने में दर्ज करायी गयी है. नगर थानांतर्गत बैजू मंदिर गली से चोरों ने सरैयाहाट निवासी गौतम प्रसाद साह की बाइक चोरी की है. बताया जाता है कि अपने साले के नाम की बाइक (जेएच 15 एच 2067) लेकर गौतम बाजार गया था. इस क्रम में बैजू मंदिर गली में गाड़ी खड़ी कर वह समान लाने गया. कुछ देर में लौटा तो उसकी गाड़ी गायब थी.
उधर दूसरी घटना में चोरों ने कुंडा थानांतर्गत भितिया गांव से बिहार अंतर्गत चकाई थाना क्षेत्र के नारंगी निवासी उमाशंकर पांडेय की पेशन बाइक (जेएच 15 एच 0239) की चोरी कर ली है. वह अपने संबंधी राजेश के घर आया था. उसके घर के सामने बाइक खड़ी कर अंदर में बातचीत कर रहा था. इस संबंध में नगर व कुंडा थाना की पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.