Advertisement
13 ट्रक मालिक व चालकों के खिलाफ प्राथमिकी
मौके पर से गिरफ्तार 11 चालकों को कराया कोर्ट में पेश कोर्ट के आदेश पर नगर पुलिस ने आरोपितों को भेजा न्यायिक हिरासत में एसपी ने बुधवार रात में पकड़ा था सभी ट्रकों को कागजात नहीं प्रस्तुत कर पाये थे ट्रक वाले देवघर : एसपी ए विजयालक्ष्मी द्वारा बुधवार रात को पकड़े गये पत्थर लोड […]
मौके पर से गिरफ्तार 11 चालकों को कराया कोर्ट में पेश
कोर्ट के आदेश पर नगर पुलिस ने आरोपितों को भेजा न्यायिक हिरासत में
एसपी ने बुधवार रात में पकड़ा था सभी ट्रकों को
कागजात नहीं प्रस्तुत कर पाये थे ट्रक वाले
देवघर : एसपी ए विजयालक्ष्मी द्वारा बुधवार रात को पकड़े गये पत्थर लोड ट्रकों के मामले में सहायक खनन पदाधिकारी बाबूलाल रजक ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में ट्रक संख्या बीआर 01जीसी 7600, बीआर 06जीए 6662, बीआर 06 जीबी 7842, बीआर 01 जीसी 9780, बीआर 06जी 8615, बीआर 01 जीबी 9180, बीआर 06जीबी 2962, बीआर 01 जी 7958, जेएच 12 सी 4576, बीआर 01 जीसी 5182, बीआर 01 जीइ 7259, बीआर 01 जीडी 8636 व बीआर 01 जीएफ 4676 के मालिक और चालकों को आरोपित बनाया गया है.
मौके पर से गिरफ्तार 11 ट्रक चालकों को नगर पुलिस ने कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के आदेश पर इन आरोपितों को नगर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. प्राथमिकी में जिक्र है कि जांच के दौरान पाया गया कि इन ट्रकों पर पांच सौ घनफीट चिप्स लदा है.
कागजात मांग किये जाने पर चालक परिवहन चालान मौके पर प्रस्तुत नहीं कर सके. इसके बाद सभी गाड़ियों को चालकों के साथ नगर थाना लाया गया. इससे स्पष्ट है कि पत्थर का परिवहन अवैध तरीके से किया जा रहा है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 441/16 भादवि की धारा 379 व लघु खनिज अधिनियम 2004 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान आरंभ कर दिया है.
दो चालक भागे, 11 गिरफ्तार
दो चालक तो मौके पर ही गाड़ी छोड़ कर भाग निकला था. नगर पुलिस ने 11 ट्रक चालकों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर नगर पुलिस ने ट्रक चालक श्याम सुंदर यादव, मंजूश कुमार, करीमन महतो, राजीव कुमार राय, मुन्ना कुमार साव, मो सरफराज, रोहित कुमार यादव, राजेश कुमार, शंकर यादव व मुन्ना खान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उक्त सभी ट्रक चालक बिहार के बेगुसराय, समस्तीपुर, मधेपुरा, जमुई व लखीसराय जिले के निवासी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement