संवेदकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरू
मसजिद में हो अजान और बाबा मंदिर में भी बजे शिव गान देवघर : बाबा मंदिर में पुरानी परंपरा के रूप में बजने वाला शिव धुन पिछले कई सालों से बंद है. यह शिव धुन बाबा बैद्यनाथ मंदिर के शिखर पर स्थित माइक के जरिए बजा करता था. इस शिव धुन की परंपरा को तत्कालीन […]
मसजिद में हो अजान और बाबा मंदिर में भी बजे शिव गान
देवघर : बाबा मंदिर में पुरानी परंपरा के रूप में बजने वाला शिव धुन पिछले कई सालों से बंद है. यह शिव धुन बाबा बैद्यनाथ मंदिर के शिखर पर स्थित माइक के जरिए बजा करता था. इस शिव धुन की परंपरा को तत्कालीन प्रशासन द्वारा विभिन्न कारणों से बंद करवा दिया गया था.
इस बात से श्रद्धालुअों की आस्था आहत हो रही है. शहरवासियों के साथ-साथ देश के कोने-कोने से बाबाधाम पहुंचने वाले श्रद्धालुअों के मन में कहीं न कहीं टिस थी कि बाबा मंदिर में शिव धुन नहीं बज रहा है. जब से शिव धुन बंद हुआ है तब से लोग इसे पुन: चालू करने की मांग करते रहे हैं. सरकार, प्रशासन, जनप्रतिनिधि तक बातों को पहुंचाया, केंद्रीय मंत्री तक ने हस्तक्षेप किया. यहां तक कि शहर के एक प्रबुद्ध व्यक्ति ने बाबा मंदिर के शिखर पर शिव धुन बजने की परंपरा को पुन: शुरू करवाने के लिए न्यायालय का भी सहारा लिया. लेकिन बाबा मंदिर की माइक से अब तक शिव धुन नहीं सुनायी पड़ा. अब कोर्ट ने भी शिव धुन के मामले को जिला प्रशासन के पाले में डाल दिया है.
जिला प्रशासन को तय करना है कि कब से शिव धुन को शुरू करवाये. वैसे बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शिव धुन बजे, इसको लेकर किसी कोई एतराज नहीं है. सभी धर्म के लोग चाहते हैं कि बाबा का शिव धुन बजे. लेकिन समय सीमा निर्धारित हो. प्रभात खबर ने शिव धुन को लेकर विभिन्न समुदाय के लोगों से बात की, उनके विचारों को जानना चाहा. सभी के विचारों से जो चीजें उभर कर आयी है, वह धार्मिक सौहार्द्र की मिसाल है. सभी ने शिव धुन के बजने का समर्थन किया है. प्रस्तुत है लोगों के विचार :