राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित होंगे पालोजोरी के शिक्षक कुंदन झा
पालोजोरी. राजकीयकृत मध्य विद्यालय सरसा, पालोजोरी के शिक्षक कुंदन झा का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया गया है. कुंदन झा के पास करीब 34 साल के शिक्षण कार्य का अनुभव है. उनका चयन उनके उत्कृष्ट अध्यापन कार्य व बेहतर विद्यालय प्रबंधन के लिए किया गया है. इससे पहले भी वर्ष 2012 व 2014 में […]
पालोजोरी. राजकीयकृत मध्य विद्यालय सरसा, पालोजोरी के शिक्षक कुंदन झा का चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया गया है. कुंदन झा के पास करीब 34 साल के शिक्षण कार्य का अनुभव है. उनका चयन उनके उत्कृष्ट अध्यापन कार्य व बेहतर विद्यालय प्रबंधन के लिए किया गया है. इससे पहले भी वर्ष 2012 व 2014 में जिला समिति द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए इनके नाम की अनुशंसा की गयी थी.
शिक्षक कुंदन झा वर्ष 1982 से दक्षतापूर्ण अध्यापन का कार्य कर रहे हैं. यही नहीं वर्ष 2016 से झारखंड शिक्षा परियोजना रांची एवं यूनिसेफ के सानिध्य में वर्ग 3 व 4 के बच्चों के लिए पाठ्य सामग्री का लेखन व संपादन का कार्य कर रहे हैं. इनकी देखरेख में स्कूल के छात्रों ने काफी शोहरत हासिल की है. अपने चयन पर श्री झा ने बताया कि यह गौरव का क्षण है. इनके अलावा हजारीबाग के शिक्षक डॉ राकेश व डॉ माया का भी चयन राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए किया गया है.