प्रभात खबर आपके द्वार: कई गांव में पक्की सड़क नहीं

मोहनपुर : प्रखंड कार्यालय से आठ किलोमीटर दूरी पर है बंका पंचायत. पंचायत के ग्रामीणों ने प्रभात खबर आपके द्वारा कार्यक्रम में बेबाकी से अपनी समस्याएं रखी. पंचायत में बिजली, पानी, शिक्षा आदि कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है. राशन कार्ड में कई योग्य लाभुकों के नाम छुटे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 27, 2016 3:14 AM

मोहनपुर : प्रखंड कार्यालय से आठ किलोमीटर दूरी पर है बंका पंचायत. पंचायत के ग्रामीणों ने प्रभात खबर आपके द्वारा कार्यक्रम में बेबाकी से अपनी समस्याएं रखी. पंचायत में बिजली, पानी, शिक्षा आदि कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका है.

राशन कार्ड में कई योग्य लाभुकों के नाम छुटे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र कब खुलता है कब बंद होता है, इसका पता भी नहीं चलता. पंचायत में उप स्वास्थ केंद्र भी नहीं है. बीमारी होने पर मोहनपुर स्वास्थ केंद्र जाना पड़ता है, जो काफी दूरी पर है. बंका विद्यालय में प्रथम से दशम वर्ग की पढ़ाई होती है. जिसमे कुल तीन शिक्षक हैं. ग्रामीणों ने कहा कि कभी भी पीडीएस दुकान में समय पर अनाज वितरण नहीं करते हैं. बंका नीचे टोला, पथरगढ़ा, हडकुंड, धरपा, हिरना व मयुरनाथ के ग्रामीण पगडंडी के सहारे आवगमन करते हैं. बरसात में पैदल चलना मुश्किल है.

Next Article

Exit mobile version