10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

39 करोड़ की लागत से होगी अंडरग्राउंड केबलिंग

देवघर : जल्द ही बाबानगरी की बिजली व्यवस्था में गुणात्मक सुधार शुरू हो जायेगा तथा अगले डेढ़ से दो वर्षों में शहरी क्षेत्र में कहीं भी बांस-बल्ले व खुंटे में तार लटकता दिखाई नहीं देगा. इसके लिए आरएपी-डीआरपी योजना के तहत 39 करोड़ की लागत से शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू होगा. इसके […]

देवघर : जल्द ही बाबानगरी की बिजली व्यवस्था में गुणात्मक सुधार शुरू हो जायेगा तथा अगले डेढ़ से दो वर्षों में शहरी क्षेत्र में कहीं भी बांस-बल्ले व खुंटे में तार लटकता दिखाई नहीं देगा. इसके लिए आरएपी-डीआरपी योजना के तहत 39 करोड़ की लागत से शहर में अंडरग्राउंड केबलिंग का काम शुरू होगा. इसके अलावा पूरे शहरी क्षेत्र में जर्जर तार बदला जायेगा.

साथ ही शहरी क्षेत्र के तीन अलग-अलग सब स्टेशनों (डाबरग्राम, कॉलेज व बैजनाथपुर) का भी सौंदर्यीकरण का काम किया जायेगा. योजना के धरातल पर उतरने के बाद देवघरवासियों को जहां बिजली फाल्ट के कारण शर्ड डाउन से निजात मिल सकेगी. वहीं बिजली तार के टूट कर गिरने से होने वाली दुर्घटना की आशंका से भी मुक्ति मिल सकेगी. इस बाबत शुक्रवार को विद्युत सर्किल कार्यालय में बिजली का ठेका लेने वाली राजस्थान बेस्ड कंपनी सन सिटी इंटरप्राइजेज के पदाधिकारियों के साथ विद्युत विभाग के पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता विद्युत अधीक्षण अभियंता (एसई) राम उदगार महतो ने की.

33 व 11 हजार का बदलेगा तार
एसई ने बताया कि सन सिटी कंपनी की अोर से योजना के तहत शहरी क्षेत्र के उक्त तीनों सब स्टेशन के अंतर्गत 33 हजार व 11 हजार के तार बदले जायेंगे.
पहली सितंबर से शुरू होगा सर्वे
बैठक में सन सिटी कंपनी के अधिकारियों के बताया कि पहली सितंबर से कंपनी के सर्वेयरों के द्वारा सर्वे का काम शुरू किया जायेगा. एक माह तक सर्वे का काम किये जाने के बाद दो अक्तूबर से बिजली से संबंधित सभी उपकरण व आवश्यक सामान आना शुरू हो जायेगा. इसके बाद 10 अक्तूबर से काम शुरू हो जायेगा. जो अगले 18 महीनों तक चलेगा. अपने निर्धारित समय पर काम पूरा होने के बाद यह योजना वर्ष 2018 के फरवरी-मार्च तक तक धरातल पर उतरता हुआ नजर आयेगा. बैठक में सनसिटी इंटरप्राइजेज के कार्यपालक प्रबंधक चितरंजन कुमार, नवीन कुमार के अलावा बिजली विभाग के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें