दुर्घटना में घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
देवघर: एक सप्ताह पूर्व तिवारी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हुए विलियम्स टाउन निवासी सुनील कुमार केसरी (50) की इलाज के दौरान कोलकाता में मौत हो गयी. मृतक की लाश लेकर वहां से परिजन घर लौटे और सूचना नगर थाने में दिया. परिजनों के मुताबिक सुनील को सिर में गंभीर चोट लगी थी. […]
देवघर: एक सप्ताह पूर्व तिवारी चौक के समीप सड़क दुर्घटना में घायल हुए विलियम्स टाउन निवासी सुनील कुमार केसरी (50) की इलाज के दौरान कोलकाता में मौत हो गयी. मृतक की लाश लेकर वहां से परिजन घर लौटे और सूचना नगर थाने में दिया. परिजनों के मुताबिक सुनील को सिर में गंभीर चोट लगी थी.
बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे बाहर रेफर कर दिया था. कोलकाता में उसके सिर की सर्जरी भी करायी गयी. बावजूद उसकी जान नहीं बच सकी. बताया जाता है कि तिवारी चौक के समीप 19 को सुनील अपनी ही बाइक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.