विवाहिता की गला दबा कर हत्या, पति गिरफ्तार

करौं: थाना क्षेत्र के जोड़मो निवासी 24 वर्षीय रिंकू देवी के साथ मारपीट व गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. इसमें मृतका के पति व्यास कुमार यादव, ससुर रामप्रसाद महतो, सास सुलोचना देवी, भैंसुर शंभु यादव व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2014 9:34 AM

करौं: थाना क्षेत्र के जोड़मो निवासी 24 वर्षीय रिंकू देवी के साथ मारपीट व गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इस संबंध में मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. इसमें मृतका के पति व्यास कुमार यादव, ससुर रामप्रसाद महतो, सास सुलोचना देवी, भैंसुर शंभु यादव व गोतनी इंदु देवी को नामजद आरोपित बनाया गया है.

सारवां थानांतर्गत तुरूकडीहा निवासी युगल किशोर यादव ने बताया कि उसकी बेटी की शादी 2005 में व्यास कुमार यादव के साथ हुई थी. पूर्व में भी उसकी बेटी के साथ ससुराल वाले मारपीट व प्रताड़ित करते थे.

इस क्रम में दो बाद मायके वालों ने समझौता भी कराया था. मृतका को एक लड़का व एक लड़की भी है. इधर, पुलिस ने आरोपित पति व्यास कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है तथा शव को कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेजा जायेगा. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version