रोहिणी में एक घंटे सड़क जाम

जसीडीह : राेहिणी में नौ घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप होने के विरोध में स्थानीय लोगों ने देवघर-देवीपु-गिरिडीह मुख्यमार्ग में परमेश्वर चौक के समीप करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम से मुख्य सड़क के दोनों ओर ट्रक-बस सहित चार व तीन पहिये वाहन सहित दो पहिये वाहनों की लंबी कतार लग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2016 3:36 AM
जसीडीह : राेहिणी में नौ घंटों तक बिजली आपूर्ति ठप होने के विरोध में स्थानीय लोगों ने देवघर-देवीपु-गिरिडीह मुख्यमार्ग में परमेश्वर चौक के समीप करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम से मुख्य सड़क के दोनों ओर ट्रक-बस सहित चार व तीन पहिये वाहन सहित दो पहिये वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

आक्रोशित लोगों ने बताया कि तेज धूप व उमस भरी गरमी से हर कोई परेशान हैं. फिर भी दिन के करीब दस बजे बगैर किसी सूचना के बिजली की आपूर्ति ठप कर दी गयी. लेकिन, शाम तक बिजली की आपूर्ति बहाल नहीं की गयी. विभागीय अधिकारी से संपर्क करने पर भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया गया. बिजली के अभाव में घरों का पंखा, कूलर, टीवी नहीं चला.

पानी भरने के लिए भी मोटर चलने का इंतजार करना पड़ा. मुख्य सड़क जाम होने की सूचना के बाद भी विभाग के कोई अधिकारी व पदाधिकारी जाम स्थल पर नहीं पहुंचे. जाम की सूचना मिलने के बाद जसीडीह थाना के एसआइ प्रमोद सिंह व एसआइ नागेंद्र शर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच की लोगों को समझा-बुझा कर जाम क्लीयर कराया. जाम खत्म होने के बाद रात करीब नौ बजे बिजली की आपूर्ति रोहिणी के कुछ हिस्सों में बहाल की गयी.
मानव दिवस कर्मी के लापरवाही की वजह से बिजली की आपूर्ति ठप रही. दोषी कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
– गोपाल प्रसाद, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग देवघर

Next Article

Exit mobile version