अब घर बैठे जमीन का होगा म्यूटेशन

देवघर: अब जमीन का म्यूटेशन व लगान जमा करने के लिए अंचल कार्यालय यह हल्का कर्मचारी के आवास का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ओर से देवघर जिले में पांच अंचल करौं, सारठ, सारवां, देवीपुर व सोनारायठाढ़ी का खतियान व पंजी-टू ऑनलाइन कर कर दिया गया है. शेष चार अंचल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 8:38 AM

देवघर: अब जमीन का म्यूटेशन व लगान जमा करने के लिए अंचल कार्यालय यह हल्का कर्मचारी के आवास का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. राजस्व व भूमि सुधार विभाग की ओर से देवघर जिले में पांच अंचल करौं, सारठ, सारवां, देवीपुर व सोनारायठाढ़ी का खतियान व पंजी-टू ऑनलाइन कर कर दिया गया है.

शेष चार अंचल देवघर, मोहनपुर, पालोजोरी व सारठ अंचल के खतियान व पंजी-टू को ऑनलाइन करने का कार्य चल रहा है. 21 सितंबर तक जिले के सभी अंचलों का खतियान व पंजी-टु ऑनलाइन करने का लक्ष्य है. जमीन के इन दस्तावेजों को ऑनलाइन कर दिये जाने से अब लोग अपनी जमीन का म्यूटेशन या लगान जमा करने के लिए jharbhoomi.nic.in में लॉग इन करना होगा, उसके बाद दर्शाये गये विकल्प में आवेदन कर सकते हैं. 21 दिनों के अंदर जमीन का म्यूटेशन जांच में सही पाये जाने के बाद स्वत: कर दिया जायेगा. जबकि लगान रसीद कटाने के लिए ऑन लाइन बैंकिंग की सेवा लेनी होगी. अपने बैंक अकाउंट से जोड़कर ऑनलाइन रसीद कटवा सकते हैं.

प्रज्ञा केंद्रों में भी सुविधा
ऑनलाइन म्यूटेशन व लगान रसीद की सुविधा इंटरनेट सेवा से कहीं भी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा प्रज्ञा केंद्रों में भी ऑनलाइन म्यूटेशन व लगान रसीद का आवेदन कर सकते हैं. हालांकि पहले चरण में देवघर में ऑनलाइन म्यूटेशन की सुविधा चालू कर दी गयी है, लेकिन लगान जमा करने की सुविधा अगले दो माह में कर लेने का लक्ष्य है. फिलहाल अवैध जमाबंदी रद्द करने का अभियान चल रहा है, इसके तहत कुछ जमीन का दाग नंबर चिह्नित किया जा रहा है.
कहते हैं अधिकारी
पांच अंचलों का खतियान व पंजी-टु ऑनलाइन कर लिया गया है. शेष चार अंचल के खतियान व पंजी-टु को ऑन लाइन करने का कार्य चल रहा है. 21 सितंबर तक जिले के सभी अंचलों का खतियान व पंजी-टु ऑन लाइन करने का लक्ष्य है. करौं, सारठ, सारवां, देवीपुर व सोनारायठाढ़ी के लोग अभी यह सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.
– भगवान झा, अपर उपायुक्त, देवघर

Next Article

Exit mobile version