प्रलोभन या गिफ्ट दिया तो होगी कार्रवाई
देवघर : छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने के बदले छात्र मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन व गिफ्ट देने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. बावजूद प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दबाव बनाते हैं. प्रलोभन अथवा गिफ्ट देते पकड़े जाते हैं तो छात्र संघ आदर्श आचार संहिता […]
देवघर : छात्र संघ चुनाव में प्रत्याशियों के पक्ष में वोट डालने के बदले छात्र मतदाताओं को किसी प्रकार का प्रलोभन व गिफ्ट देने पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. बावजूद प्रत्याशी अपने पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं पर दबाव बनाते हैं. प्रलोभन अथवा गिफ्ट देते पकड़े जाते हैं तो छात्र संघ आदर्श आचार संहिता के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
कॉलेज स्तर के चुनाव पर रिटर्निंग ऑफिसर की पैनी नजर रहेगी. कॉलेज प्रशासन भी पूरी सक्रियता के साथ चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका द्वारा चुनाव संबंधित आवश्यक कार्रवाई आरंभ किये जाने के बाद संभावित प्रत्याशी एवं विभिन्न छात्र संगठन भी रेस हो गये हैं.
चुनावी दंगल में उतरने वाले संभावित प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनाने में जुट गये हैं. चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. कॉलेज प्रशासन भी मतदाताओं की सूची अपडेट करने के साथ-साथ अन्य आवश्यक औपचारिकता को जल्द से जल्द पूरा करने में जुट गये हैं.