आधार पंजीकरण के साथ-साथ आधार सिडिंग कराया जायेगा. झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सह आरएमएसए के जिला कार्यक्रम समन्वयक को आवश्यक निर्देश दिया गया है. विभागीय निर्देश के बाद जिला कार्यालय रेस हो गया है.
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने राजकीयकृत उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन को निर्देश का अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में सभी कोटि के स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं की संख्या दस हजार से अधिक है.