डीबीटी से मिलेगी छात्राओं को छात्रवृत्ति

देवघर: समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत चालू वित्तीय वर्ष में जिले के सभी कोटि के हाइस्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को छात्रवृत्ति मद की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दिया जायेगा. बालिकाओं को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनका बैंकों में खाता खुलवाया जायेगा. आधार पंजीकरण के साथ-साथ आधार सिडिंग कराया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2016 8:11 AM
देवघर: समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत चालू वित्तीय वर्ष में जिले के सभी कोटि के हाइस्कूलों में अध्ययनरत बालिकाओं को छात्रवृत्ति मद की राशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दिया जायेगा. बालिकाओं को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए उनका बैंकों में खाता खुलवाया जायेगा.

आधार पंजीकरण के साथ-साथ आधार सिडिंग कराया जायेगा. झारखंड माध्यमिक शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी सह आरएमएसए के जिला कार्यक्रम समन्वयक को आवश्यक निर्देश दिया गया है. विभागीय निर्देश के बाद जिला कार्यालय रेस हो गया है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने राजकीयकृत उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के वार्डन को निर्देश का अनुपालन करते हुए आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया है. विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो जिले में सभी कोटि के स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं की संख्या दस हजार से अधिक है.

Next Article

Exit mobile version