मंगलपाठ से भक्तिमय बना शक्ति स्थल

देवघर: बंपास टाउन शक्ति स्थल में श्री राणी शक्ति दादी माताजी सेवा सोसाइटी देवघर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय भादो वदी चौदस सह भादो अमावस्या संपन्न हो गया. इस अवसर पर श्रीश्री 108 ममतामयी मां भगवती श्रीराणी शक्ति दादी जी का अखंड ज्योत बुधवार संध्या सात बजे जलाया गया. इसके साथ ही भजनों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 2, 2016 1:27 AM
देवघर: बंपास टाउन शक्ति स्थल में श्री राणी शक्ति दादी माताजी सेवा सोसाइटी देवघर के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय भादो वदी चौदस सह भादो अमावस्या संपन्न हो गया. इस अवसर पर श्रीश्री 108 ममतामयी मां भगवती श्रीराणी शक्ति दादी जी का अखंड ज्योत बुधवार संध्या सात बजे जलाया गया. इसके साथ ही भजनों का दौर चला. इसमें कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक भजन प्रस्तुत कर भक्ति की गंगा बहा दी. पूरा मंडप भक्तों से पटा रहा.
दादी जी का भव्य श्रृंगार किया गया है. दूसरे दिन गुरुवार को सुबह छह बजे से जात चोक पूजन एवं दुर्गा सप्तशती पाठ किया गया. दिन के दो बजे से मंगलपाठ शुरू हुआ. इसमें चार सौ से अधिक महिला-पुरुषों ने सामूहिक रूप से हिस्सा लिया. मंगलपाठ की मंगल ध्वनि से पूरा शहर पवित्र हो गया. भक्तों ने दादी जी को सवामनी भोग, छप्पन भोग अर्पित की. कार्यक्रम का समापन रात्रि लगभग नौ बजे महाप्रसाद वितरण के साथ किया गया. कार्यक्रम में विधायक नारायण दास भी पहुंचे थे.

इसे सफल बनाने में पवन टमकोरिया, जगदीश मुंदड़ा, घनश्याम टिबड़ेवाल, यमुना प्रसाद लच्छीरामका, अनूप झुनझुनवाला, विश्वनाथ मोदी, कमलेश तुलस्यान, डा शंकर प्रसाद, पंकज पचेरीवाल, दिनेश केजरीवाल, हरिश तोलासिया, अशोक दायमा, कृष्णा झुनझुनवाला, उषा टिबड़ेवाल, ललिता चौधरी, अंजु केजरीवाल, पिंकी मोदी, पूनम टमकोरिया, शारदा रुंगटा आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version