Advertisement
डोभा में डूब कर छात्र की मौत
मां-बाप का एक मात्र संतान था अभिजीत कक्षा आठ का छात्र था मृतक सारठ बाजार : प्रखंड के गोपीबांध निवासी श्यामनन्दन झा की एक मात्र संतान अभीजित उर्फ राज झा (14) डोभा में डूब कर मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि सुबह शौच के लिए वह अपने दोस्त के साथ घर से निकला था. […]
मां-बाप का एक मात्र संतान था अभिजीत
कक्षा आठ का छात्र था मृतक
सारठ बाजार : प्रखंड के गोपीबांध निवासी श्यामनन्दन झा की एक मात्र संतान अभीजित उर्फ राज झा (14) डोभा में डूब कर मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि सुबह शौच के लिए वह अपने दोस्त के साथ घर से निकला था. घर से थोड़ी ही दूरी पर पावर सब स्टेशन के नजदीक स्थित डोभा में पैर फिसलकर गिर गया और पानी में डूब गया. उसके डूबने की सूचना दोस्त द्वारा घरवालों को दी गयी.
सूचना पाकर परिजनों समेत कई ग्रामीण डोभा में उतरे. कुछ देर बाद डोभा में अभिजीत डूबा हुआ था. उस समय उसकी सांसे चल रही थीं. आनन-फानन में परिजनों व ग्रामीणों द्वारा उसे सीएचसी लाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर किया गया. लेकिन देवघर के एक निजी क्लिनिक में इलाज के दौरान ही अभिजीत की मौत हो गयी. मौत की सूचना सुन कर गांव में सन्नाटा छा गया. अभिजीत वर्ग अष्टम का छात्र था और काफी मेधावी था.
सदमे में हैं मां-बाप
एक मात्र संतान के असमय गुजर जाने से अभिजीत के माता-पिता का बुरा हाल था. मां और पिता लगातार रोते जा रहे थे. उनके आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहा था. आसपास के कई गांवों के लोग इस दुखद घटना पर शोक में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement