बाबा मंदिर में तांत्रिक विधि से हुई गणेश पूजा
देवघर. बाबा मंदिर में रविवार की देर रात चतुर्थी तिथि प्रवेश होते ही सर्वप्रथम लोक पर्व चौठ चांदा मनाया गया. इसमें सर्वप्रथम चंद्रमा की विशेष पूजा के पश्चात चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा को संपन्न किया गया. उसके उपरांत मंदिर कार्यालय में इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ मिश्र व पुजारी गाेपाल महाराज ने तांत्रिक विधि से रात […]
देवघर. बाबा मंदिर में रविवार की देर रात चतुर्थी तिथि प्रवेश होते ही सर्वप्रथम लोक पर्व चौठ चांदा मनाया गया. इसमें सर्वप्रथम चंद्रमा की विशेष पूजा के पश्चात चंद्रमा को अर्घ्य देकर पूजा को संपन्न किया गया. उसके उपरांत मंदिर कार्यालय में इस्टेट पुरोहित श्रीनाथ मिश्र व पुजारी गाेपाल महाराज ने तांत्रिक विधि से रात नौ बजे से पूजा प्रारंभ की, जो देर रात करीब एक बजे तक संपन्न हुई. पूजा को सफल बनाने में मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त, दिनेश मिश्र, रमेश मिश्र, नंदलाल झा, अरुण राउत, चंदन राउत, नारायण सिंह आदि लगे रहे.