13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गणेश पूजा आज, भक्ति में डूबी बाबा नगरी

देवघर : बाबानगरी में सिद्धि विनायक भगवान गणेश की पूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है. सोमवार को घर-घर भगवान गणेश पधारेंगे. भक्तों में गणेश पूजा को लेकर काफी उत्साह है. इसकी तैयारी एक सप्ताह से की जा रही थी. शहर के दो दर्जन जगहों में भव्य पंडाल बनाया गया है तथा आकर्षक विद्युत सज्जा […]

देवघर : बाबानगरी में सिद्धि विनायक भगवान गणेश की पूजा की तैयारी पूरी हो चुकी है. सोमवार को घर-घर भगवान गणेश पधारेंगे. भक्तों में गणेश पूजा को लेकर काफी उत्साह है. इसकी तैयारी एक सप्ताह से की जा रही थी. शहर के दो दर्जन जगहों में भव्य पंडाल बनाया गया है तथा आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी है. रविवार को भक्तों ने मंडप की साफ-सफाई की.
उसके उपरांत भगवान की प्रतिमा ठेला, ट्रैक्टर, बेलगाड़ी आदि के माध्यम से विभिन्न जगहों से पूजास्थल तक लाया गया. फाइव स्टार क्लब सहित तीन समितियों ने मुम्बई से भगवान की प्रतिमा मंगायी है. वहीं गजानन समाज ने तासा बैंड पार्टी के साथ छत्तीसी से नाचते-गाते प्रतिमा को लाया. इस दौरान दो दर्जन से अधिक समिति के लोग शामिल हुए.
इन स्थानों पर हो रही है पूजा
दशरथ समाज बैद्यनाथ लेन, ब्राह्मण समाज भुतर्ना पहाड़ निकट शिक्षा सभा चौक, खरजाल ग्रुप घड़ीदार मंडप, फाइव स्टार क्लब भोला पंडा चार भाई पथ, गजानन समाज बांग्ला मंडप सरदार पंडा लेन, सत्य सनातन समाज बिलासी टाउन, केके एन ग्रुप कास्टर टाउन, गुलाब समाज सनबेल बाजार, मुर्गाडीह समाज बिलासी बमबम बाबा पथ, बैचलर ग्रुप पं बीएन झा पथ, गरीब समाज मानसरोवर तट, गणेश कला मंदिर शिवगंगा तालाब पश्चिम तट के अलावा विभिन्न स्थानों पर व घरों में भी प्रतिमा स्थापित कर पूजा की जायेगी.
गणेश चतुर्थी को लेकर चहल-पहल
सोमवार को गणेश चतुर्थी को लेकर पूरे शहर में जोर-शोर से तैयारियां पूरी कर ली गयी है. जगह-जगह गणेश जी की मूर्ति स्थापित करने के पंडालों का निर्माण किया जा रहा है.कहीं 6-8 फीट की गणेश जी की मूर्ति तो कहीं 3-4 फीट की छोटी-छोटी मूर्तियाँ भी बैठायी जा रही है.
लोग पूरे हर्षोल्लास के साथ दस दिनों तक चलने वाले गणेश पूजा के लिए उत्साहित दिख रहे हैं. इस संबंध में कुछ मूर्तिकारों ने कहा कि वे अभी तक 50-60 मूर्तियां बेच चुके हैं. हरितालिका व्रत (तीज) और कल गणेश चतुर्थी होने की वजह से बाजार एवं मंदिर के आसपास के इलाकों में काफी भीड़ देखी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें