profilePicture

एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम देवघर में, स्थल निरीक्षण आज

अधिकारी रैयतों से भी करेंगे बात देवघर : देवघर एयरपोर्ट निर्माण को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया की टीम रविवार की शाम देवघर पहुंची. टीम में रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर विक्रम अनिल के अलावा दिल्ली और कोलकाता एएआइ के अधिकारी शामिल हैं. जमीन अधिग्रहण और मिट्टी भराई का काम शुरू करने को लेकर ये अधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 5, 2016 7:56 AM
अधिकारी रैयतों से भी करेंगे बात
देवघर : देवघर एयरपोर्ट निर्माण को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी अॉफ इंडिया की टीम रविवार की शाम देवघर पहुंची. टीम में रांची एयरपोर्ट के डायरेक्टर विक्रम अनिल के अलावा दिल्ली और कोलकाता एएआइ के अधिकारी शामिल हैं. जमीन अधिग्रहण और मिट्टी भराई का काम शुरू करने को लेकर ये अधिकारी कुंडा स्थित हवाई पट्टी का स्थल का निरीक्षण करेंगे. मिली जानकारी के अनुसार एएआइ के अधिकारी कुछ रैयतों से भी बात करेंगे. इस बातचीत के दौरान देवघर प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
बताया जा रहा है कि टीम के अधिकारी मिट्टी भराई का काम शुरू करने के लिए मिट्टी का नमूना भी कलेक्ट करेंगे. ताकि मिट्टी की प्रकृति देखा जा सके जो एयरपोर्ट के रन-वे व अन्य कार्यों के लिए उपयुक्त हो. टीम दो दिनों तक देवघर में रहेगी. ज्ञात हो कि देवघर एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने का निर्देश झारखंड सरकार ने दिया है. इसके लिए जमीन हैंड ओवर करने की भी तैयारी जिला प्रशासन ने कर ली है. प्रथम चरण में मिट्टी भराई का काम होगा. उसके बाद अन्य कार्यों को शुरू करने की प्रक्रिया शुरू होगी.
एम्स की टीम भी आठ को आयेगी!
डीसी अरवा राजकमल ने बताया कि आठ सितंबर को एम्स की उच्च स्तरीय टीम भी देवघर आ रही है. एम्स की टीम देवघर के देवीपुर में प्रस्तावित स्पॉट का निरीक्षण करेगी. इस तरह झारखंड सरकार की पहल के बाद एम्स स्थापना की कवायद भी तेज हो गयी है. ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने झारखंड सरकार से चार स्पॉट की सूची मांगा था. लेकिन मुख्यमंत्री ने संताल परगना के देवघर में ही एम्स बनाने की प्रतिबद्धता दोहरायी.

Next Article

Exit mobile version