आदर्श ग्राम योजना के चयनित गांवों का टीम ने लिया जायजा

देवघर : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले भर के चयनित 17 अनुसूचित जाति बाहुल गांवों का रांची से आये अधिकारियाें ने जायजा लिया. पीएम आदर्श ग्राम के तहत प्रतिनियुक्त पदाधिकारी रवि कुमार ने देवघर प्रखंड के शंकरी व मोहनपुर प्रखंड के अठमोरिया गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान पंचायत के मुखिया भी साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2016 6:31 AM

देवघर : प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले भर के चयनित 17 अनुसूचित जाति बाहुल गांवों का रांची से आये अधिकारियाें ने जायजा लिया. पीएम आदर्श ग्राम के तहत प्रतिनियुक्त पदाधिकारी रवि कुमार ने देवघर प्रखंड के शंकरी व मोहनपुर प्रखंड के अठमोरिया गांवों का निरीक्षण किया.

इस दौरान पंचायत के मुखिया भी साथ थे. पदाधिकारी ने दोनों गांवों में बिजली, पानी, सड़क, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन समेत सामुदायिक भवन की समस्याओं से अवगत हुए. इस क्रम में गांवों तक पहुंचने वाले मुख्य सड़क का भी जायजा लिया गया. अठमोरिया गांव में महेशमारा से रिखिया आश्रम तक जाने वाली जर्जर सड़क को देख इसके निर्माण की आवश्यकता बतायी. इसके अलावा व्यक्तिगत योजना में छात्रवृत्ति व पेंशन, पारिवारि योजना के तहत राशन कार्ड व सामुदायिक योजना के तहत सोलर लाइट, रोड, नाला, चापानल, तालाब आदि समस्या से भी अवगत हुए. इस मौके पर सरासनी के मुखिया अमर पासवान थे.

Next Article

Exit mobile version