डाबरग्राम से ज्योति मिशन रथ रवाना
जसीडीह : डाबरग्राम स्थित विद्युत केंद्रीय भंडार से सोमवार को ज्योति मिशन रथ रवाना किया गया. विद्युत सर्किल, देवघर के अधीक्षण अभियंता (एसइ) राम उद्गार महतो ने फीता काटकर रथ को रवाना किया. रथ में 11 ट्रांसफाॅर्मर लादे गये थे. उसे विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों तक पहुंचाया जायेगा. श्री महतो ने बताया कि झारखंड सरकार के […]
जसीडीह : डाबरग्राम स्थित विद्युत केंद्रीय भंडार से सोमवार को ज्योति मिशन रथ रवाना किया गया. विद्युत सर्किल, देवघर के अधीक्षण अभियंता (एसइ) राम उद्गार महतो ने फीता काटकर रथ को रवाना किया. रथ में 11 ट्रांसफाॅर्मर लादे गये थे. उसे विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों तक पहुंचाया जायेगा. श्री महतो ने बताया कि झारखंड सरकार के आदेशानुसार सर्किल अंतर्गत जसीडीह, मोहनुपर, पोड़ैयाहाट, सारठ,सारवां, सोनारायठाडी,
देवीपुर, पालोजोरी, मधुपुर, ठाकुरगंगटी, पथरगामा, बोआरीजोर, सुन्दरपहाडी आदि प्रखंड क्षेत्रों में 25 केवीए पावर के खराब पड़े ट्रांसफॉर्मरों को बदला जायेगा. यह प्रक्रिया सात सितंबर से 15 नवंबर तक चलेगी, जिसके तहत कुल 435 ट्रांसफार्मर पूरे सर्किल क्षेत्र में बदले जायेंगे. फिलहाल छह ट्रांसफार्मर गोड्डा व महागामा क्षेत्र के लिए व सात ट्रांसफाॅर्मर जसीडीह व देवघर जिले के विभिन्न प्रखंडों के लिए रवाना किया गया है.
एसई ने बताया कि तीन माह के दौरान 10, 16, 25, 63, 100 व 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगेगा. उन्होंने बताया कि ये ट्रांसर्फामर अोड़िशा व अन्य स्थानों से मंगाया जा रहा है. आने वाले समय में देवघर में ट्रांसफार्मर बनने की संभावना है. इस अवसर पर ईई गोपाल प्रसाद, एमआरटी इई केके मीणा, स्टोर के शकील अहमद, रवि रौशन, जेई चतुरी महतो, केडी प्रजापति, एमपी सिंह, आर घोष समेत कई अन्य विद्युत कर्मी मौजूद थे.