वहीं ट्रांसफार्मर संबंधी एक अन्य शिकायत जरका-2 पंचायत के पिपरा गांव से भी आयी है. जिसकी अतिशीघ्र जांच कर हल निकाल लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अन्य कोई मामला लंबित नहीं है. सभी समस्याओं का निपटारा लगभग किया जा चुका है. इसमें सिविल सर्जन डॉ एसएन झा, कार्यपालक दंडाधिकारी प्रियंका सिंह, नोडल पदाधिकारी इंदू रानी, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता गोपाल प्रसाद सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.
जनता की समस्या का जल्द करें समाधान
देवघर: देवघर समाहरणालय सभागार में सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल की अध्यक्षता में बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं के निपटारा के लिए एक वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले में बिजली व्यवस्था से संबंधित समस्याओं का जायजा लिया. सचिव सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आदेश दिया. इस संबंध में […]
देवघर: देवघर समाहरणालय सभागार में सीएम के सचिव सुनील वर्णवाल की अध्यक्षता में बिजली विभाग से संबंधित समस्याओं के निपटारा के लिए एक वीडियो कांफ्रेंसिंग का आयोजन किया गया.
वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले में बिजली व्यवस्था से संबंधित समस्याओं का जायजा लिया. सचिव सभी समस्याओं का जल्द समाधान करने का आदेश दिया. इस संबंध में नोडल पदाधिकारी इंदु रानी ने बताया कि देवघर जिले के जरका-1 पंचायत के सिंघानिया ग्राम से ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी होने की एक शिकायत आयी है जिसका निवारण विद्युत विभाग द्वारा नया ट्रांसफार्मर लगाकर किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement