प्रमाण पत्र व चालान देकर लौटी टीम
देवघर : जिले में नवनियुक्त शिक्षकों का इंटर स्तर तक के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए मजिस्ट्रेट की अगुवाई में गठित दो टीम रांची एवं पटना गयी हुई थी. टीम ने झारखंड अधिविद्य परिषद कार्यालय रांची, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना, बिहार इंटरमीडिएट एकेडमिक काउंसिल पटना, संस्कृत बोर्ड एवं मदरसा बोर्ड […]
देवघर : जिले में नवनियुक्त शिक्षकों का इंटर स्तर तक के शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए मजिस्ट्रेट की अगुवाई में गठित दो टीम रांची एवं पटना गयी हुई थी. टीम ने झारखंड अधिविद्य परिषद कार्यालय रांची, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना, बिहार इंटरमीडिएट एकेडमिक काउंसिल पटना, संस्कृत बोर्ड एवं मदरसा बोर्ड को नवनियुक्त शिक्षकों का शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ-साथ चालान की आदि जमा कर टीम देवघर लौट आयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के अधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर प्रमाण पत्रों के सत्यापन से संबंधित रिपोर्ट पोस्टल से भेज दिया जायेगा. जबकि बिहार में प्रमाण पत्र सत्यापन में विलंब होने की संभावना बनी हुई है. मजिस्ट्रेट की अगुवाई में टीम को पुन: पटना जाना पड़ सकता है. बोर्ड द्वारा सत्यापन का रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद जिलास्तर पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
दो टीम का हुआ था गठन
शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी की अगुवाई में झारखंड एवं बिहार के लिए एक-एक टीम का गठन किया गया था. झारखंड के लिए गठित टीम की अगुवाई कार्यपालक दंडाधिकारी आशुतोष कर रहे हैं. टीम में सहयोगी के रूप में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जसीडीह अरुण कुमार व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी करौं देवेंद्र राय शामिल हैं. बिहार के लिए गठित टीम की की अगुवाई कार्यपालक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार प्रकाश कर रहे हैं. टीम में सहयोगी के रूप में एरिया ऑफिसर सह प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मधुपुर माया शंकर मिश्र एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहनपुर तरुण घाटी टीम में शामिल हैं.