जसीडीह : विवाहिता के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज
जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा गांव में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर थाना में मामला भी दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि बीते दो माह पहले शाम के समय में घर में अकेली पाकर […]
जसीडीह. जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा गांव में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर थाना में मामला भी दर्ज कर लिया गया है.
पीड़िता द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में कहा है कि बीते दो माह पहले शाम के समय में घर में अकेली पाकर उसके चचेरे देवर कुंटु दास ने घर में घुस कर दुष्कर्म किया और कहा कि किसी को बताया तो पति को जान से मार देंगे. पति को जान से मार दिये जाने के डर व लोक लाज के कारण उसने किसी को जानकारी नहीं दी.
बीते रविवार की शाम शौच करने गई थी. आरोपी ने दोबारा दुष्कर्म का प्रयास किया. हो हल्ला करने पर आरोपी भाग गया. घटना को लेकर पुलिस ने थाना में मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.