जसीडीह में रेलयात्री से 1.88 लाख लूटा
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन के अाउटर सिग्नल ओवर ब्रिज के पास डाउन ट्रेन नंबर 13022, मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में हथियार का भय दिखाकर चार अपराधियों ने एक यात्री से 1 लाख 88 हजार रुपये की छीन ली. मामले को लेकर पीड़ीत लक्ष्मीपुर चौक, देवघर निवासी रामप्रवेश राम ने जसीडीह जीआरपी में मामला दर्ज कराया है. […]
जसीडीह : जसीडीह स्टेशन के अाउटर सिग्नल ओवर ब्रिज के पास डाउन ट्रेन नंबर 13022, मिथिला एक्सप्रेस ट्रेन में हथियार का भय दिखाकर चार अपराधियों ने एक यात्री से 1 लाख 88 हजार रुपये की छीन ली. मामले को लेकर पीड़ीत लक्ष्मीपुर चौक, देवघर निवासी रामप्रवेश राम ने जसीडीह जीआरपी में मामला दर्ज कराया है.
आवेदन में उन्होंने कहा है कि बिहार स्थित जमुई जिला के झाझा में वे अपने भांजा की ज्वेलरी दुकान में सेल्समैन का काम करता है. वह प्रतिदिन देवघर-झाझा आता-जाता है. बीती रात देवघर आने के लिए दुकान से निकल कर वह झाझा स्टेशन पहुंचा ही था की तभी से उसके पीछे कुछ आपराधी लग गये. वे मीथिला एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी के पीछे तीसरे कोच में सवार होकर जसीडीह आ रहे थे. ट्रेन के आउटर सिग्नल पर पहुंचते ही वह दरवाजे पास आया. उसके पीछे चारों अपराधी भी आ गये. इस बीच ट्रेन की गति ओवरब्रिज केबिन के पास धीमी होने लगी. तभी चार बदमाशों ने उसका बैग झपट लिया. यात्री द्वारा विरोध करने पर एक अपराधी ने उसके ऊपर कट्टा तान दिया. इसके बाद चारों उतर कर फरार हो गये.
आवेदन में उन्होंने कहा कि चारों अपराधियों की उम्र करीब 20 से 40 के बीच था. लोकल भाषा में ‘मार देबो’ की धमकी दे रहा था. एक अपराधी के पास चाय की केटली भी थी. इससे लग रहा था कि वह चाय बेचने वाला है. घटना पर जीअारपी रेल थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि कांड संख्या 25/16 की धारा 392 तहत मामला दर्ज कर मामले की पड़ताल की जा है.