लोकसभा या विधानसभा पार्टी जिसमें अवसर देगी लड़ूंगा चुनाव: बसंत

दुमका: झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के पुत्र बसंत सोरेन ने आगामी लोकसभा अथवा विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. दुमका परिसदन में प्रभात खबर से विशेष बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि पार्टी द्वारा लोकसभा अथवा विधानसभा, जिसमें और जहां उन्हें अवसर दिया गया, वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2014 8:48 AM

दुमका: झारखंड छात्र मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष सह जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के पुत्र बसंत सोरेन ने आगामी लोकसभा अथवा विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. दुमका परिसदन में प्रभात खबर से विशेष बातचीत में श्री सोरेन ने कहा कि पार्टी द्वारा लोकसभा अथवा विधानसभा, जिसमें और जहां उन्हें अवसर दिया गया, वे चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि वे चुनाव के लिए तैयार बैठे हैं.

श्री सोरेन ने कहा कि दस-बारह दिनों के अंदर पार्टी भी लोकसभा चुनाव को लेकर फैसला ले लेगी. उन्होंने कहा: संताल परगना घर की तरह है.इस क्षेत्र को भली-भांति जानता हूं. लिहाजा इस क्षेत्र में कहीं से भी चुनाव लड़ना चुनौती भरा नहीं लगता. संताल परगना में तीन लोकसभा सीटों में पार्टी की स्थिति हमेशा अच्छी रही है.

ऐतिहासिक होगी रैली, टूटेगा रिकार्ड : इस बार की रैली ऐतिहासिक होगी. पिछले 34 सालों का रिकार्ड टूटेगा. कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह है. संताल परगना के अलग-अलग हिस्सों से इस बार अच्छी-खासी संख्या में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित होगी.

संकल्पों को पूरा कराने का हो रहा प्रयास
वसंत सोरेन ने कहा कि झामुमो ने झारखंड दिवस पर जिन संकल्पों को लिया था, उन संकल्पों में से संताल परगना के मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पूरा कराने की कोशिश हो रही है. पूर्व की सरकार में झामुमो शामिल रहा, लेकिन सरकार की अस्थिरता से वे संकल्प पूरे नहीं कराये जा सकें. पर इस सरकार में ऐसी बात नहीं है. जनाकांक्षाओं पर यह सरकार पूरी तरह खरा उतर रही है.

Next Article

Exit mobile version