11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक: प्रमंडलीय आयुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिये निर्देश मनरेगा योजना तेजी से करें पूरी

मधुपुर: संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने बुधवार को मधुपुर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर विकास कार्यों की अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधुरे मनरेगा योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि जब तक विकास योजनाओं से आम जनता लाभान्वित नहीं होगी, पूर्ण विकास नहीं माना जायेगा. उन्होंने 60 व […]

मधुपुर: संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त बालेश्वर सिंह ने बुधवार को मधुपुर प्रखंड कार्यालय पहुंच कर विकास कार्यों की अनुमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक की. उन्होंने अधुरे मनरेगा योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि जब तक विकास योजनाओं से आम जनता लाभान्वित नहीं होगी, पूर्ण विकास नहीं माना जायेगा.

उन्होंने 60 व 40 प्रतिशत के मानक औसत को ध्यान में रख कर मनरेगा योजनाओं को लेने का निर्देश दिया. मजदुरों को अधिक से अधिक काम मिले, इस पर ध्यान देना जरूरी है. डाकघर से अब तक मनरेगा मजदूरों के खाता खुलने की जानकारी ली गयी. एक सप्ताह में शेष बचे मजदुरो का खाता खोलवाने का निर्देश दिया. उन्होंने जल संचयन वाले योजनाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा.

उन्होंने कहा कि चेक डैम मरम्मत आदि योजनाओं को प्राथमिकता देें. प्रखंडवार डोभा निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि काम से अधिक भुगतान किसी भी स्थिति में न करें. उन्होंने मजदुरो के भुगतान में विलंब नहीं करने का निर्देश दिया. बैठक से पूर्व उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बैठक में एसडीओ रामवृक्ष महतो, करौं बीडीओ अखिलेश कुमार, सारठ बीडीओ नीशा सिंह, पालोजोरी बीडीओ विकास कुमार राय, मारगोमुंडा बीडीओ जोहन टुडू, मधुपुर प्रखंड कार्यालय के अधिकारी, एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह, सीओ संजय कुमार प्रसाद, कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता के अलावे नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी, पथ, पीएचईडी व भवन निर्माण विभाग के विभाग समेत अन्य अभियंता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें