जसीडीह : रंगदारी के आरोप में एक गिरफ्तार
जसीडीह: थाना क्षेत्र के रोहिणी पांडेयडीह के दिनेश दास के साथ रंगदारी मांगे जाने को लेकर पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना को लेकर पीड़ित दिनेश दास ने लगभग एक माह पहले उनके मोबाईल पर फोन कर एक लाख रूपये की रंगदारी मांगने व रंगदारी […]
जसीडीह: थाना क्षेत्र के रोहिणी पांडेयडीह के दिनेश दास के साथ रंगदारी मांगे जाने को लेकर पुलिस ने घटना के मास्टर माइंड अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. घटना को लेकर पीड़ित दिनेश दास ने लगभग एक माह पहले उनके मोबाईल पर फोन कर एक लाख रूपये की रंगदारी मांगने व रंगदारी नहीं दिये जाने पर उनके घर में घुस कर लूटपाट करने को लेकर थाना में मामला दर्ज कराया था.
इसे लेकर पुलिस ने छानबीन करते हुए दाे दिन पहले दो घटना में संलिप्त दो आरोपी पांडेयडीह निवासी बिनोद दास व नारायणपुर निवासी बबन दास को जेल भेज दिया था. इसके बाद पुलिस घटना के मुख्य अभियुक्त व मास्टर माइंड कन्हैया सिंह की तलाश कर रही थी. जिसे लेकर पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल के आधर पर जांच की. पुलिस ने मंगलवार को कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद अरोपी से पूछताछ करने के बाद उसे जेल उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.