झारखंड के देवघर में बनेगा एम्स, केंद्रीय टीम ने किया देवीपुर का दौरा
देवघर : झारखंड के देवघर जिले में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र की ओर से पांच सदस्यीय टीम देवघर पहुंची. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में देवीपुर में जमीन के निरीक्षण किया गया. इस दौरान यहां देवघर के डीसी और अन्य अधिकारी मौजूद थे. टीम ने जमीन के अलावा […]
देवघर : झारखंड के देवघर जिले में एम्स की स्थापना के लिए केंद्र की ओर से पांच सदस्यीय टीम देवघर पहुंची. प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में देवीपुर में जमीन के निरीक्षण किया गया. इस दौरान यहां देवघर के डीसी और अन्य अधिकारी मौजूद थे. टीम ने जमीन के अलावा पानी, इलेक्ट्रिसिटी, सुरक्षा, आवागमन के साधन आदि की जानकारी ली. टीम ने जमीन का माप भी देखा. ज्ञात हो कि एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन की जरूरत है.
केंद्र से आयी इस टीम में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा निदेशक सुदीप श्रीवास्तव, डा डीके शर्मा (एम्स दिल्ली), सीनियर आर्किटेक्ट राजीव कनौजिया और पीएस सैनी (पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़) शामिल थे. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से देवघर के डीसी सहित कई ऑफिसर मौजूद थे. निरीक्षण के बाद टीम पूर्वा एक्सप्रेस से पटना रवाना हो गयी. सेन्ट्रल टीम अब केंद्र सरकार को रिपोर्ट करेगी.
उल्लेखनीय है कि झारखंड के देवघर में एम्स की स्थापना होने से संताल परगना के छह जिलों सहित पड़ोसी बिहार व बंगाल के विभिन्न जिलों को लोगों को त्वरित व बेहतर चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा. पिछले दिनों मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी कयासों पर यह कह कर विराम लगाया दिया था कि एम्स की स्थापना देवघर में ही होगी.