स्टेडियम कमेटी का विरोध
देवघरः पिछले दिनों डीसी राहुल पुरवार ने केके स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम को बुक करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया था. इससे कई खेल प्रेमियों में नाराजगी है. कमेटी में सरकारी कर्मचारी को भी रखा गया है. जबकि जिले में सक्रिय भूमिका निभा रहे खेल संघों के पदाधिकारियों को जगह नहीं […]
देवघरः पिछले दिनों डीसी राहुल पुरवार ने केके स्टेडियम और इंडोर स्टेडियम को बुक करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया था. इससे कई खेल प्रेमियों में नाराजगी है. कमेटी में सरकारी कर्मचारी को भी रखा गया है. जबकि जिले में सक्रिय भूमिका निभा रहे खेल संघों के पदाधिकारियों को जगह नहीं मिली है. इसके लिए एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को डीसी से मिल कर पुन: विचार करने का आग्रह करेगी.
जिला बॉडी बिल्डिंग संघ के सचिव मनीष चंद्रवंशी ने कहा कि डीसी के यहां बैठक में खेल संघों को विधिवत जानकारी नहीं मिलती है. चुनिंदा लोगों को मिला कर निर्णय कर लिया जाता है. इसका उदाहरण नयी कमेटी है. इसमें ऐसे खेल संघ के सदस्यों को भी रखा गया है जिसका जिलास्तरीय खेल में कोई गतिविधि नहीं है. बिजली विभाग में काम करनेवालों को भी कमेटी में सदस्य मनोनीत कर लिया गया है. वह डीसी से मिल कर न्याय की गुहार लगायेंगे. मांगे नहीं मानने पर आंदोलन का रुख अख्तियार करेंगे. इसके तहत एक दिवसीय धरना दिया जायेगा.