यूपीएससी की जियोलाॅजिस्ट परीक्षा में देवघर के सुधाकर को 18वां रैंक

देवघर. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट एंड जियोलाॅजिस्ट की परीक्षा में देवघर के सुधाकर रंजन ने 18वां रैंक हासिल किया है. सेल्फ स्टडी से सफलता हासिल करने वाले सुधाकर का लक्ष्य सिविल सर्विस में सफलता हासिल करना है. सुधाकर की सफलता से माता-पिता, सगे संबंधियों व शुभेच्छुओं में खुशी की लहर है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 11, 2016 9:29 AM
देवघर. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट एंड जियोलाॅजिस्ट की परीक्षा में देवघर के सुधाकर रंजन ने 18वां रैंक हासिल किया है. सेल्फ स्टडी से सफलता हासिल करने वाले सुधाकर का लक्ष्य सिविल सर्विस में सफलता हासिल करना है. सुधाकर की सफलता से माता-पिता, सगे संबंधियों व शुभेच्छुओं में खुशी की लहर है. पिता अभय कुमार लाल बतौर लिपिक आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर में कार्यरत हैं.

माता अंजली लाल गृहिणी, जबकि बहन अर्चना लाल एसकेएमयू दुमका की गोल्ड मेडलिस्ट रही चुकी हैं. छोटी बहन वंदना एमए पास कर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटी हैं. पिता श्री लाल ने बेटे की सफलता को जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है.

सुधाकर रंजन की प्रारंभिक शिक्षा देवघर में हुई. 10वीं की परीक्षा संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह से वर्ष 2007 में तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई आरमित्रा प्लस टू स्कूल देवघर से वर्ष 2009 में पूरी की. यूपीइएस देहरादून से बी-टेक की पढ़ाई 2013 में पूरी की. एक वर्ष तक सीएमआरआइ धनबाद में प्रोजेक्ट ऑफिसर के पद पर काम किया. वर्ष 2014 में गेट की परीक्षा उत्तीर्ण की. आइआइटी कानपुर से एम-टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हुए. सफलता हासिल करने वाले सुधाकर माता-पिता, गुरु व दोस्तों को प्रेरणास्रोत बताते हैं. युवाओं को संदेश : लक्ष्य निर्धारित कर लगातार कोशिश करें.