15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल यातायात ब्लॉक शुरू, 28 तक आवाजाही रहेगी प्रभावित

जसीडीह: विद्यासागर व जामताड़ा स्टेशनों के बीच यातायात खंड के कारण ट्रेनों के विनियमन में फेरबदल संभव है. आसनसोल डिवीजन के जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशनों के बीच डाउन मुख्य लाइन पर ट्रैक के रख-रखाव के काम किया जा ना है. इसे लेकर 11 सितंबर से 28 सितंबर तक तीन घंटे के लिए यातायात ब्लॉक आवश्यक […]

जसीडीह: विद्यासागर व जामताड़ा स्टेशनों के बीच यातायात खंड के कारण ट्रेनों के विनियमन में फेरबदल संभव है. आसनसोल डिवीजन के जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशनों के बीच डाउन मुख्य लाइन पर ट्रैक के रख-रखाव के काम किया जा ना है. इसे लेकर 11 सितंबर से 28 सितंबर तक तीन घंटे के लिए यातायात ब्लॉक आवश्यक हो गया है.

इस दौरान 15.35 बजे से 18.35 बजे तक ट्राफिक ब्लाक रहेगा. यह ब्लॉक शुक्रवार, रविवार, मंगलवार और बुधवार को रहेगा. जिसके कारण 53050 डाउन हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस ब्लॉक के दिन मार्ग में 20 मिनट के लिए नियंत्रित किया जायेगा.

आसनसोल-सीतारामपुर स्टेशन के बीच कई ट्रेनों का यातायात ब्लॉक

अंग्रेज जमाने से चले आ रहे आसनसोल व सीताराम स्टेशन के बीच पोर्टल बूम बदलने का काम किया जायेगा. इस कारण डिवीजन क्षेत्र में पावर व यातायात ब्लॉक लिया जायेगा. इस कारण 13 सितंबर को एक घंटे 12.30 बजे से 13.45 बजे तक यातायात ब्लॉक 15 मिनट के लिए जरूरी है. इस कारण टाटा एक्सप्रेस 75 मिनट और 68056 टाटा के लिए मार्ग में नियंत्रित किया जाएगा. परिणास्वरूप 12304 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस 30 मिनट, 13007 डाउन उद्यान आभा तूफान एक्सप्रेस 10 मिनट, 18184 डाउन दानापुर-टाटा को मार्ग में नियंत्रित किया जाए. ब्लॉक की वजह से आसनसोल मेमू यात्री को मार्ग में 40 मिनट नियंत्रित किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें