जयनगर-रांची ट्रेन में फिर उड़ाया बैग, एक गिरफ्तार

जसीडीह : अभी रविवार की अहले सुबह हुई छिनतई का मामला रेल पुलिस पूरी तरह सुलझा भी नहीं सका था कि जयनगर-रांची एक्सप्रेस डाउन ट्रेन में यात्री का बैग उड़ा लिया गया. हालांकि बैग लेकर भाग रहे आरोपित को आपीएफ ने पकड़ लिया, जिसे हिरासत में लेकर जीआरपी को सौंप दिया गया है. जानकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 13, 2016 8:00 AM
जसीडीह : अभी रविवार की अहले सुबह हुई छिनतई का मामला रेल पुलिस पूरी तरह सुलझा भी नहीं सका था कि जयनगर-रांची एक्सप्रेस डाउन ट्रेन में यात्री का बैग उड़ा लिया गया. हालांकि बैग लेकर भाग रहे आरोपित को आपीएफ ने पकड़ लिया, जिसे हिरासत में लेकर जीआरपी को सौंप दिया गया है. जानकारी के अनुसार डाउन 18606 जयनगर-रांची एक्सप्रेस ट्रेन सोमवार सुबह करीब चार बजे जसीडीह स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची थी.

ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही एक व्यक्ति लाल रंग का एक बड़ा अटैची लेकर उतरने की हड़बड़ी में था. पुलिस को शक हुआ. इस दौरान में उस व्यक्ति बैग को लेकर दो नंबर प्लेटफॉर्म पर चला गया.

तभी पुलिस ने देखा कि आरोपित बैग के साथ 13156 मिथिलांचल एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश कर रहा है. पुलिस का शक यकीन में तब्दील हो गया. पुलिस ने उसे पकड़ कर पूछताछ की लेकिन वह बैग के बारे में कुछ नहीं बता पाया. आरोपित को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया. आरोपित की पहचान बिहार के खगडिया जिला के चित्रगुप्त थाना क्षेत्र के उतरी हाजीपुर गांव निवासी कौशल मियां के रूप में की गयी है.

Next Article

Exit mobile version