तुलसीडाबर खदान के पूर्वी छोर में भू-धंसान, एक के दबने की आशंका
चितरा: चितरा कोलियरी स्थित तुलसीडाबर खदान के पूर्वी छोर में अवैध उत्खनन के कारण भू-धंसान हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त धंसान में उत्खनन के दौरान एक के दबे होने की भी आशंका है. मिली जानकारी के अनुसार, जहां पर भू-धंसान हुआ है वहां पहले से अवैध रूप से उत्खनन किया […]
चितरा: चितरा कोलियरी स्थित तुलसीडाबर खदान के पूर्वी छोर में अवैध उत्खनन के कारण भू-धंसान हो गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त धंसान में उत्खनन के दौरान एक के दबे होने की भी आशंका है. मिली जानकारी के अनुसार, जहां पर भू-धंसान हुआ है वहां पहले से अवैध रूप से उत्खनन किया जा रहा था.
अभिकर्ता ने झाड़ा पल्ला: खनन अभिकर्ता बीके सिंह ने कहा कि तुलसीडाबर खदान में अवैध उत्खनन रोकने की जिम्मेवारी सीआइएसएफ पर है. इसके लिए सीआइएसएफ को पत्र भेजा गया है. जिसमेें चोरी पर अंकुश लगाने की बात कही गयी है. आगे से इस घटना न हो इसके लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल करें.