छात्रसंघ चुनाव: रद्द नहीं हुआ चुनाव, तो कैंपस में जड़ेंगे ताला
दुमका:एसकेएम विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों एवं स्नातकोत्तर केंद्र में छात्र संघ चुनाव का नामांकन हो जाने के बाद छात्र समन्वय समिति ने चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने की मांग तेज कर दी है. छात्र समन्वय समिति ने तीन कॉलेजों क्रमश: जामताड़ा कॉलेज, एमजी कॉलेज रानीश्वर एवं नाला कॉलेज में नामांकन के दौरान महाविद्यालय प्रबंधन पर […]
पांच घंटे के जाम के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर की पहल पर डीएसडब्ल्यू डॉ विनोद कुमार झा वहां पहुंचे और उग्र छात्रों को मनाने की कोशिश की, पर वे अपनी मांग पर अड़े रहे. डॉ झा ने वीसी से भी बात की, पर कोई समाधान नहीं निकला. अंत में वीसी और डीएसडब्ल्यू का पुतला दहन करने के बाद छात्रों ने शुक्रवार को दिग्घी कैंपस में ताला जड़ने, विवि स्तर पर छात्रसंघ चुनाव को लेकर नामांकन नहीं होने देने तथा संवीक्षा कार्य भी ठप करा देने का ऐलान कर दिया और वाहनों का परिचालन शुरु करा दिया.
आंदोलन का नेतृत्व समिति अध्यक्ष श्यामदेव हेम्ब्रम एवं सचिव सत्यम मेहरा कर रहे थे. श्री हेम्ब्रम ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस चुनाव में अनियमतिता कर रहा है एवं पार्टी विशेष के पक्ष में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन अगर चुनाव रद्द नहीं करता है तो छात्र आंदोलन तेज कर विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित कॉलेजों में भी तालाबंदी करेंगे.