झारखंड छात्र मोरचा ने किया सत्संग चौक जाम
देवघर:झारखंड छात्र मोर्चा ने छात्रसंघ चुनाव में देवघर महाविद्यालय से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिलखुश कुमार का नामांकन रद्द किये जाने के विरोध में शुक्रवार शाम में सत्संग चौक को जाम कर दिया. करीब 20 मिनट तक उक्त पथ पर आवागमन बाधित रहा. उक्त जाम झारखंड छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार दास के […]
देवघर:झारखंड छात्र मोर्चा ने छात्रसंघ चुनाव में देवघर महाविद्यालय से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दिलखुश कुमार का नामांकन रद्द किये जाने के विरोध में शुक्रवार शाम में सत्संग चौक को जाम कर दिया. करीब 20 मिनट तक उक्त पथ पर आवागमन बाधित रहा. उक्त जाम झारखंड छात्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय कुमार दास के नेतृत्व में हुआ. आक्रोशित छात्रों द्वारा आरोप लगाया जा रहा था कि देवघर कॉलेज में चुनाव अधिकारी व प्राचार्य एक छात्र संगठन के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं.
जान बूझ कर उनलोगों के प्रत्याशी का नामांकन रद्द कर दिया गया. ऐसे में वे लोग नामांकन तिथि को रद्द कर दूसरी तिथि घोषित करने की मांग कर रहे थे. अन्यथा उग्र आंदोलन व चक्का जाम करने की चेतावनी दे रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर नगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर एसके महतो व एएसआइ बीके मंडल सशस्त्र बलों के साथ सत्संग चौक पहुंचे.
झारखंड छात्र मोर्चा के आक्रोशित छात्रों को लिखित मांगते हुए जांच कर कार्रवाई कराने की बात कही. उक्त जाम में बबलू राव, भाको राय, सूरज झा, आनंद सिंह, दिवाकर गुप्ता, गौरव कुमार, रोहित झा, पप्पू यादव, कुंदन पंडित, अभिषेक राय, ऋषि कात्यायन, गोलू कुमार व अन्य शामिल थे. उक्त जानकारी िजलाध्यक्ष विजय कुमार दास ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी है.