13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दलित प्रताड़ना का केस

देवघर. स्पेशल कोर्ट में नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक निवासी सोम मुर्मू ने एससीएसटी केस संख्या 184/16 अपने अधिवक्ता अतुल कुमार सिन्हा के माध्यम से दाखिल किया है. इसमें नगर थाना क्षेत्र के सुंदर लाल मिश्रा रोड निवासी चंदन कुमार चौधरी को आरोपित बनाया है. कहा है कि परिवादी आदिवासी समुदाय से आता है […]

देवघर. स्पेशल कोर्ट में नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक निवासी सोम मुर्मू ने एससीएसटी केस संख्या 184/16 अपने अधिवक्ता अतुल कुमार सिन्हा के माध्यम से दाखिल किया है. इसमें नगर थाना क्षेत्र के सुंदर लाल मिश्रा रोड निवासी चंदन कुमार चौधरी को आरोपित बनाया है. कहा है कि परिवादी आदिवासी समुदाय से आता है और श्रमिक का काम करता है. आराेपित ने अपने घर में काम करने के लिए कहा, लेकिन वह तैयार नहीं हुआ तो सरेआम चौक पर जाति सूचक शब्द लगा कर अपमानजनक गाली दी तथा मारपीट कर जमीन पर धकेल दिया. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. आरोप है कि जेब में तीन सौ रुपये भी जबरन निकाल लिया. इसे पंजीकृत कर लिया गया है.
स्कूल में मनाया गया विश्व ओजोन दिवस
देवघर. कर्मसंभव इंटरनेशनल स्कूल देवघर में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया. स्कूल के निदेशक डॉ राजीव रंजन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के बीच भाषण व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को ओजोन परत के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी. निदेशक ने कहा कि ओजोन परत पृथ्वी के लिए रक्षा कवच के रूप में कार्य करता है. जिस कारण सूर्य से आती हुई खतरनाक पराबैगनी किरणों से जीवों तथा मुख्यत: मनुष्यों की रक्षा होती है. लेकिन, मनुष्य का प्रकृति के प्रति अमानवीय व्यवहार के कारण इसे नुकसान पहुंच रहा है. इसलिए हमें इसे बचाने का संकल्प लेना चाहिए. इस अवसर पर नेहा शर्मा, पूजा, वंदना, विवेक कुमार सिंह, स्वति, नेहा कुमारी सहित अन्य बच्चे उपस्थित थे.
नगर थाना इलाके से चोरी हुई बाइक बरामद
देवघर. नगर थाना क्षेत्र से तीन दिन पूर्व चोरी हुई पल्सर बाइक (जेएच 15 जी 0652) को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कुंडा थाना क्षेत्र से बरामद किया. कुंडा थाने के एएसआइ जेपी पांडेय ने बताया कि उक्त पल्सर बाइक सातर चचवा स्थित झाड़ी में लावारिस हालत में फेंका हुआ था. ग्रामीणों की सूचना पर उन लोगों ने बाइक बरामद कर थाना लाया.
संत कोलंबस स्कूल के बच्चों ने मनाया पीएम का जन्मदिन : देवघर. बिलासी टाउन स्थित संत कोलबंस स्कूल के बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर बच्चों मे उनकी लंबी उम्र की कामना की और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया. बच्चों ने बेहतरीन कार्यक्रम पेश किये. कार्यक्रम में सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें