तीन महिलाओं की मौत से दहल उठा कुसुमजोरी गांव

पीड़ित परिजनों की दहाड़ व चीत्कार से माहौल गमगीन कटोरिया बांका : देवघर-बासुकीनाथ सड़क मार्ग पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमजोरी गांव के एक ही परिवार के तीन महिलाओं की मौत हो गयी. घटना के शिकार लोग बेलहर विधायक गिरिधारी यादव के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. इस दुखद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 7:48 AM
पीड़ित परिजनों की दहाड़ व चीत्कार से माहौल गमगीन
कटोरिया बांका : देवघर-बासुकीनाथ सड़क मार्ग पर शनिवार को हुई सड़क दुर्घटना में आनंदपुर ओपी क्षेत्र के कुसुमजोरी गांव के एक ही परिवार के तीन महिलाओं की मौत हो गयी. घटना के शिकार लोग बेलहर विधायक गिरिधारी यादव के रिश्तेदार बताये जा रहे हैं. इस दुखद घटना से समूचे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों की दहाड़ व चीत्कार से गांव की गली दहल उठी है.
मृतकों के परिजनों व रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है. रविवार की शाम देवघर में पोस्टमार्टम के बाद जब एक साथ तीन शव गांव पहुंचा, तो सभी लोग दहाड़ मार कर रोने लगे. मृत महिलाओं में कुसुमजोरी गांव की सुशीला देवी (38वर्ष) पति कारू यादव, रूबी देवी (32वर्ष) पति सरलू यादव एवं मैनवा देवी (45वर्ष) पति गोविंद यादव शामिल हैं.
जबकि घायलों में केशिया देवी, चुनचुन यादव, नागो यादव, सहदेव आदि शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार भादो पूर्णिमा के मौके पर सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर सभी श्रद्धालु स्कॉर्पिओ द्वारा बाबाधाम फिर बासुकीनाथ धाम पहुंच कर पूजा-अर्चना की और लौट रहे थे.

Next Article

Exit mobile version