Advertisement
चार नये डेंगू मरीज मिले, चल रहा इलाज
देवघर में बढ़ता जा रहा है डेंगू मरीजों की संख्या चार में से तीन मरीजों का शिवाय हास्पिटल में चल रहा है इलाज एक मरीज जैप जवान, फिट होकर रवाना देवघर : देवघर व आसपास के इलाके में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शहर के पटेल चौक के समीप एक शिवाय हॉस्पीटल में […]
देवघर में बढ़ता जा रहा है डेंगू मरीजों की संख्या
चार में से तीन मरीजों का शिवाय हास्पिटल में चल रहा है इलाज
एक मरीज जैप जवान, फिट होकर रवाना
देवघर : देवघर व आसपास के इलाके में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शहर के पटेल चौक के समीप एक शिवाय हॉस्पीटल में बीते तीन दिनों के दौरान चार मरीज इलाज के लिए भरती कराये गये हैं. मरीजों में देवीपुर प्रखंड अंतर्गत रामूडीह गांव के धर्मेंद्र झा पिछले 8-10 दिनों से तेज बुखार, सिर दर्द व शरीर दर्द से पीड़ित थे. शनिवार को इन्हें इलाज के लिए हॉस्पीटल में भरती कराया गया है. जबकि डाबरग्राम निवासी अमित रंजन छात्र हैं. जो पटना में पढ़ाई कर रहा था. छुट्टियों पर घर पहुंचा तो उसे तेज बुखार व शरीर दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भरती कराया गया. जांच के क्रम में उसका भी डेंगू पॉजिटीव पाया गया. तीसरे मरीज के तौर पर जसीडीह थाना क्षेत्र के चांदपुर निवासी सोमेश्वर यादव भी भरती कराये जाने के बाद जांच में डेंगु पॉजीटिव पाया गया है.
उनका प्लेटलेट्स 30 हजार से नीचे पाये जाने पर विशेष देखरेख में उसका इलाज चल रहा है. जबकि चौथा मरीज गौतम कुमार जैप पांच के जवान हैं. बुखार, सिर दर्द व जोड़ों पर दर्द की शिकायत पर उनके साथियों ने उन्हें भरती कराया था. इलाज के बाद स्थिति में सुधार होने पर शनिवार की शाम उन्हें हॉस्पीटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. इस संबंध में हॉस्पीटल के निदेशक डॉ संजय ने बताया कि चार में से तीन मरीजों का अब भी हॉस्पीटल में इलाज चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement