पितर पक्ष शुरू, लोगों ने पितरों को पिलाया जल

देवघर : पितर पक्ष शुरू हो गया. यह 15 दिनों तक चलेगा. इस दौरान लोग अपने पूर्वजों को कुश के माध्यम से जल पिलायेंगे. पितर पक्ष शुरू होते ही शिवगंगा के दक्षिणी तट पर लोगों की भीड़ लग गयी. पितृ कर्म से मुक्ति पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह होते ही तिल, कुश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 7:51 AM
देवघर : पितर पक्ष शुरू हो गया. यह 15 दिनों तक चलेगा. इस दौरान लोग अपने पूर्वजों को कुश के माध्यम से जल पिलायेंगे. पितर पक्ष शुरू होते ही शिवगंगा के दक्षिणी तट पर लोगों की भीड़ लग गयी. पितृ कर्म से मुक्ति पाने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह होते ही तिल, कुश लेकर शिवगंगा की ओर निकल पड़े. लोगों ने पितृ कुल व मातृ कुल से तीन-तीन पूर्वजों को जल पिलाया. इस संबंध में नीलमणि मिश्र उर्फ मुन्ना महाराज ने बताया कि पितरों को जल पिलाने से पूर्वज प्रसन्न होते हैं.
वह अपने वंशजों की रक्षा करते हैं. वैसे तो सालोभर पूर्वजों को जल पिलाना चाहिए, लेकिन समयाभाव के कारण लोग नहीं कर पाते हैं. एेसे लोगों को पितर पक्ष में निश्चित रूप से जल पिलाना चाहिए. पितृ कर्म में पितृ कूल से तीन व मातृ कूल से तीन पूर्वजों को जल पिलाने की परंपरा है.

Next Article

Exit mobile version