संताल की 13 सड़कों का डीपीआर होगा तैयार

देवघर : संताल परगना की 13 ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प होगा. क्योंकि सांसद और विधायकों की पहल पर 13 ग्रामीण सड़कों को पीडब्ल्यूडी में परिवर्तित किया गया. अब ग्रामीण सड़कों पीडब्ल्यूडी बनायेगा. सड़कों का डीपीआर तैयार करने का विभागीय निर्देश जारी कर दिया गया है. अग्रिम योजना क्षेत्र सर्वेक्षण प्रमंडल पीडब्ल्यूडी रांची के कार्यपालक अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 19, 2016 7:52 AM
देवघर : संताल परगना की 13 ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प होगा. क्योंकि सांसद और विधायकों की पहल पर 13 ग्रामीण सड़कों को पीडब्ल्यूडी में परिवर्तित किया गया. अब ग्रामीण सड़कों पीडब्ल्यूडी बनायेगा. सड़कों का डीपीआर तैयार करने का विभागीय निर्देश जारी कर दिया गया है. अग्रिम योजना क्षेत्र सर्वेक्षण प्रमंडल पीडब्ल्यूडी रांची के कार्यपालक अभियंता ने सभी जिले के पीडब्ल्यूडी कार्यपालक अभियंताओं से सड़कों से संबंधित डिटेल्स मांगा है. मुख्य सड़कों में मोहनपुर अंजनामोड़ वाया कर्कडीह डालावर-भंडारीडीह पथ 21 किमी, ऊर्जानगर से सुन्दरचक भांजपुर, खोरद, सिरसी 20 किमी, नारायणपुर से बजराघाट वाया तरणी चिरूडीह पथ 22 किमी व उधवा चौंक-राधानगर-सिरासीन तक पथ 17 किमी सहित कई सड़कें शामिल हैं.
डीपीआर की सूची में गोड्डा लोस की आठ सड़कें
13 सड़कों में सर्वाधिक आठ सड़कें गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की ली गयी है. जिसमें देवघर व गोड्डा जिले की कई महत्वपूर्ण सड़कें जो वर्षों से लंबित थी, उसे शामिल किया गया है. बसंतराय प्रखंड जाने का रास्ता तो 2010 से ही पाडब्लयूडी में है परन्तु जमीन के कारण नहीं बन पा रहा था, अब यह फैसला हुआ कि जितनी जमीन है उतना रोड पहले बनेगा, फिर चौड़ीकरण होगा. सर्वाधिक सड़कें गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की होने पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सभी विधायकों के सहयोग और अनुशंसा के लिए धन्यवाद दिया है.
गोड्डा लोकसभा
पथरगामा पीडब्ल्यूडी पथ से बसंतराय-कोरियाना पथ
तरडीहा पीडब्ल्यूडी पथ से वाया गोंगाडीह उदयपुरा तक सड़क निर्माण
मोहनपुर अंजनामोड़ वाया कर्कडीह डालावर-भंडारीडीह पथ(21 किमी)
ऊर्जानगर से सुन्दरचक भांजपुर, खोरद, सिरसी(20 किमी)
पीडब्ल्यूडी पथ सारठ देवघर-भुरचुरी मोड़ से छतहरा बगडबरा होते हुए कोल्हड़िया सोनारायठाड़ी पीडब्ल्यूडी पथ तक
पीडब्ल्यूडी पथ सिकटिया सेशमलापुर,बनवरिया,जियाखाडा,मनीगढी सारठ-देवघर पीडब्ल्यूडी पथ तक
खिजुरिया-खसपेका-सिमरा-साधुजोर-मथुरापुर रेलवे स्टेशन-हुसैनाबाद मोड़ से देवीपुर वाया समलपुर प्रखंड कार्यालय
सारठ-मधुपुर मेन रोड: लालगढ़ से लरवा, नावाडीह-कसियावा,धोबाना-झिलुवा-बसकुपी

Next Article

Exit mobile version