अटल ज्योति योजना से जगमग होंगे गोड्डा लोस के गांव के प्रमुख स्थल
देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर गोड्डा लोकसभा क्षेत्र को बड़ा तोहफा मिला है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में अटल ज्योति योजना के तहत लगभग चार सौ छोटे-बड़े गांव, प्रखंड मुख्यालय, प्रमुख मंदिर, मुख्य मोड़ सोलर स्ट्रीट लाइट से जगमगायेंगे. इसके लिए 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
जिसमें आठ करोड़ केंद्र सरकार और दो करोड़ एमपी लेड फंड से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने दिया है. इसके लिए योजना के एमडी सौरव कुमार और गोड्डा सांसद के बीच करार भी हो गया है. करार के तहत गोड्डा लोकसभा के देवघर, गोड्डा व जरमुंडी इलाके में प्रमुख जगहों पर चार हजार सोलर स्ट्रीट लाइट लगाया जायेगा. सभी चयनित चार सौ गांव के प्रमुख स्थलों पर मार्च तक सोलर स्ट्रीट लाइट लगा दिये जायेंगे. इसके कारण जहां बिजली संकट से ग्रामीण इलाका जूझ रहा था. लोड शेडिंग के दौरान कम से कम गांव जगमग रहेंगे.
सांसद ने कहा : स्थान आप बतायें, सोलर लाइट लगेगा : इस योजना का करार होने के बाद गोड्डा सांसद श्री दुबे ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया है कि अपने इलाके का नाम उन्हें पोस्ट करें, जिससे कोई इलाका ना छुटे. जहां अत्यंत जरूरी होगा, वैसे सार्वजनिक स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट लगाये जायेंगे.उन्होंने कहा कि स्थान ग्रामीण जनता बताये, वहां सोलर स्ट्रीट लाइट लगेगा. उधर, सांसद ने इस तोहफा के लिए प्रधानमंत्री, विभागीय केंद्रीय मंत्री व सीएम को देवघर की जनता की ओर से धन्यवाद दिया है.