देवघर: बिहार अंतर्गत जमुई के उझंडी गांव से भाग कर तीन बच्च देवघर पहुंचा. यहां कबूतर धर्मशाला में तीनों रविवार रात को गया. वहां के मैनेजर को दया आयी तो उन्होंने तीनों को भोजन कराया और रात को धर्मशाला में रहने का शरण दिया.
उक्त धर्मशाला के बरामदे पर एक श्रद्धालु ने मोबाइल चार्ज के लिये लगाया था. उन तीनों में से एक बच्चे ने उक्त मोबाइल खोल कर वहां से खिसक गया, जिसे बासुकिनाथ में लोगों ने संदिग्ध हालत में पकड़ कर थाना भेज दिया. इधर जब कबूतर धर्मशाला में श्रद्धालु ने मोबाइल की खोजबीन शुरू की तो उक्त बच्चों को खोजा गया. उनमें से एक बच्चे के गायब होने पर शंका हुई और बाकी बचे दो बच्चों को धर्मशाला से थाना भेज दिया गया.
नगर पुलिस ने बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर बुलाया. फिलहाल उनके अभिभावक थाने पहुंचे और दोनों बच्चों को नगर पुलिस ने उनके हवाले कर दिया. देर रात में मोबाइल लौटाया गया तब बच्चों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया.