ट्रक से कुचल कर बैंककर्मी की मौत

देवघर/जसीडीह: जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर संत फ्रांसिस स्कूल मोड़ के समीप सोमवार की शाम में ट्रक (जेएच 17 एफ 6811) से कुचल कर बाइक सवार बैंक कर्मी बिहार अंतर्गत बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के पेलवा निवासी पंकज कुमार वर्णवाल (30) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि पंकज जसीडीह के धर्मपुर मुहल्ला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2014 9:46 AM

देवघर/जसीडीह: जसीडीह-देवघर मुख्य मार्ग पर संत फ्रांसिस स्कूल मोड़ के समीप सोमवार की शाम में ट्रक (जेएच 17 एफ 6811) से कुचल कर बाइक सवार बैंक कर्मी बिहार अंतर्गत बांका जिले के चांदन थाना क्षेत्र के पेलवा निवासी पंकज कुमार वर्णवाल (30) की मौत हो गयी.

बताया जाता है कि पंकज जसीडीह के धर्मपुर मुहल्ला निवासी बालकृष्ण वर्णवाल का दामाद है, जो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद यूनाइटेड बैंक में लिपिक है. एक साल पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. सोमवार को वह ससुराल आया था. घटना के पूर्व पंकज अपने बिना नंबर की टीवीएस अपाची बाइक से देवघर की तरफ घूमने जा रहा था.

इस दौरान जसीडीह रैक से सीमेंट लेकर देवघर की ओर जा रही एक ट्रक ने पीछे से उसकी बाइक में धक्का मार दिया. घटनास्थल पर ही वह बाइक समेत गिर गया. उसे गंभीर चोट लगी थी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बेसुध हालत में एक ऑटो पर चढ़ा कर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. उधर घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर भाग गया. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त बाइक जब्त कर थाना लाया. प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक उक्त ट्रक जसीडीह रैक से सीमेंट लेकर देवघर की तरफ जा रही थी. घटनास्थल पर किसी ने ट्रक का नंबर नोट नहीं कर पाया. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने पंकज के मौत की सूचना पुलिस को भेज दी है. पुलिस उक्त ट्रक के बारे में पता करने में जुटी है.

आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में किया हंगामा
घटना के बाद गंभीर हालत में पंकज को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टर के अनुसार उसे गैसपिन में लाया गया था. पेट व प्राइवेट पार्ट में गंभीर चोट थी. इलाज चलने के पश्चात कुछ पल में ही उसकी मौत हो गयी. डॉक्टर द्वारा मृत घोषित करते ही आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा होते देख डॉक्टर बगल के सजर्री कक्ष में चले गये. अस्पताल द्वारा मामले की सूचना नगर थाने को दी गयी. मौके पर पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराया.

Next Article

Exit mobile version