आक्राेश: जमीन के बदले नौकरी की मांग, कंपनी का काम कराया बंद

चितरा: चितरा कोलियरी स्थित तुलसीडाबर खदान में रुंगटा कंपनी द्वारा कराये जा रहे काम को जमीन मालिक सुकदेव बैठा समेत परिजनों ने रुकवा दिया. जिस कारण तकरीबन दो घंटे तक काम कामकाज बंद रहा. परिजनों की मांग थी कि जमीन के एवज में उन्हें नौकरी दी जाये. काम बंद होने की सूचना मिलने पर चितरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 2:14 AM
चितरा: चितरा कोलियरी स्थित तुलसीडाबर खदान में रुंगटा कंपनी द्वारा कराये जा रहे काम को जमीन मालिक सुकदेव बैठा समेत परिजनों ने रुकवा दिया. जिस कारण तकरीबन दो घंटे तक काम कामकाज बंद रहा.
परिजनों की मांग थी कि जमीन के एवज में उन्हें नौकरी दी जाये. काम बंद होने की सूचना मिलने पर चितरा कोलियरी के खनन महाप्रबंधक बीके सिंह, वरीय प्रबंधक बीबीपी सिंह, परमेश्वर यादव, एमके राय, विनय कुमार नायक समेत अन्य पदाधिकारी तुलसीडाबर खदान पहुंचे. जमीन मालिक के कागजात देखने के बाद उन्हें नौकरी देने का आश्वासन दिया तब काम चालू हो सका. जमीन मालिक के बेटे रोहित रजक, संतोषी रजक व मनोज रजक ने कहा कि 2002 से हमारे जमीन में कोलियरी प्रबंधन द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है, लेकिन अबतक नौकरी नहीं दी गयी. बार-बार कोलियरी प्रबंधन टाल मटोल कर रही थी. बाध्य होकर हमलोगों ने कार्य बंद किया.
खनन महाप्रबंधक ने कहा कि नौकरी के लिए कोलियरी प्रबंधन पहल कर रही है. जल्द ही जमीन मालिकों को नौकरी दे दी जायेगी. इस अवसर कोलियरी के सुरक्षा अधिकारी रामयश सिंह, रुपेश मिश्रा के अलावे साधु शर्मा, भोला प्रसाद राय, जयराम रजक, नरेशचंद्र महतो, वार्ड सदस्य रंजीत रजक आदि थे.

Next Article

Exit mobile version