शिक्षकों का प्रमोशन व वरीयता सूची करें तैयार

देवघर : सूबे की शिक्षा सचिव अराधना पटनायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले में चल रहे शिक्षा कार्यक्रम, नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच, वेतन भुगतान, नियमित शिक्षकों के प्रमोशन, वरीयता सूची के प्रकाशन आदि कार्यों की समीक्षा की. शिक्षकों का प्रमोशन सहित वरीयता सूची का प्रकाशन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 20, 2016 2:16 AM
देवघर : सूबे की शिक्षा सचिव अराधना पटनायक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले में चल रहे शिक्षा कार्यक्रम, नवनियुक्त शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच, वेतन भुगतान, नियमित शिक्षकों के प्रमोशन, वरीयता सूची के प्रकाशन आदि कार्यों की समीक्षा की. शिक्षकों का प्रमोशन सहित वरीयता सूची का प्रकाशन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
स्कूलों में अध्ययनरत निशक्त बच्चों का सिविल सर्जन द्वारा निशक्तता का प्रतिशत की जांच कर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद जरमुंडी विधायक बादल ने जिले में चल रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था पर शिक्षा सचिव से बात की. विधायक ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में जो भी एनजीओ उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं.

उन्हें बढ़ावा दिया जायेगा. विधायक ने कहा कि वर्ष 2015 में देवघर के 35 हजार विद्यार्थियों ने मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण किया. लेकिन, 11वीं में नामांकन के लिए करीब पांच हजार सीट उपलब्ध है. इस वजह से आगे की पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों को बाहर जाना पड़ता है. शिक्षा सचिव ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही हाइस्कूलों को प्लस टू विद्यालय में अपग्रेड किया जायेगा. ताकि विद्यार्थियों को पठन-पाठन में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. जिस किसी विद्यालय में पर्याप्त बेंच-डेस्क उपलब्ध नहीं है. वहीं पंद्रह नवंबर तक बेंच-डेस्क आदि उपलब्ध करा दिया जायेगा. इस मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक सीपी सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version