इसके बाद टेक्नीकल अॉफिसर किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए सोमवार को उक्त स्थल की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है. मगर इससे पूर्व रविवार को घटना के बाबत जसीडीह थाना में लिखित शिकायत दी गयी है. पुलिस की अोर से क्या कुछ कार्रवाई की गयी. इस संदर्भ में अभी कुछ जानकारी नहीं है.
Advertisement
फिर शुरू हो गयी क्रूड ऑयल की चोरी
जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के बंधाकेंदुआ गांव के समीप हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन में चोरों ने पाइप सेंध लगाकर तेल चोरी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात पाइपलाइन में तेल का प्रेशर कम हाेने के बाद कंपनी के अधिकारीयों ने जांच पड़ताल शुरू की. स्थानीय पाइपलाइन कर्मी ने घटना की […]
जसीडीह : जसीडीह थाना क्षेत्र के बंधाकेंदुआ गांव के समीप हल्दिया-बरौनी पाइपलाइन में चोरों ने पाइप सेंध लगाकर तेल चोरी का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार, रविवार की रात पाइपलाइन में तेल का प्रेशर कम हाेने के बाद कंपनी के अधिकारीयों ने जांच पड़ताल शुरू की. स्थानीय पाइपलाइन कर्मी ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारी को दी. अधिकारियों ने घटना स्थल से वाल्व समेत अन्य समान बरामद कर पुलिस को सौंप दिया. लेकिन पुलिस चोरी की घटना से इनकार कर रही है.
क्या कहते हैं टर्मिनल मैनेजर
इस संबंध में आइओसी के जसीडीह टर्मिनल ऑपरेशन मैनेजर सुनील अग्रवाल ने कहा कि चोरों ने कुछ दिन पहले ही पाइप लाइ़न में छेद कर तेल चोरी करने का प्रयास किया है. कितना कुछ निकाला गया है. इसका आकलन अभी नहीं हो सका है. मगर टेक्नीकल टीम द्वारा जांच के क्रम में बंधा केंदुआ गांव से होकर गुजरे पाइप लाइन में छेद को ढूंढ़ निकाला गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement